*अवकाश के दिन नहीं होगी पांचवी और आठवीं की गणित विषय की परीक्षा*
*23 मार्च चैतीचांद के दिन रहेगा अवकाश, तीन अप्रैल को होगी परीक्षा*
भोपाल। मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण 23 मार्च को होने वाली 5वीं व 8वीं की बोर्ड परीक्षा की तारीख में संशोधन कर दिया गया है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अब यह परीक्षा तीन अप्रैल को आयोजित की जाएगी।
दरअसल, विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण दोनों कक्षाओं की गणित की परीक्षा 23 मार्च चैतीचांद के दिन आयोजित होने वाली थी। जिसके बाद नवदुनिया ने इसे लेकर समाचार प्रकाशित किया था,जिसके बाद अधिकारियों ने समय-सारिणी में संशोधन करते हुए परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया है।
जानकारी मिली है कि अब दोनों कक्षाओं की परीक्षा शनिवार 25 मार्च से शुरू होगी और तीन अप्रैल तक चलेगी। इसके साथ ही 23 मार्च को होने वाला गणित का पेपर अब तीन अप्रैल को होगा। जानकारी के अनुसार दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं सुबह नौ बजे से 11.30 बजे तक चलेंगी। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।