अर्शदीप सिंह बने T 20 में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, अब तक 97 विकेट
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इतिहास रच दिया है. वह टीम इंडिया के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले यह बड़ी उपलब्धि भारतीय टीम से बाहर चल रहे अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज था. जिन्होंने देश के लिए क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 96 विकेट चटकाए हैं. मगर इंग्लैंड के खिलाफ फिलिप साल्ट और बेन डकेट को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए अब यह ऐतिहासिक रिकॉर्ड अर्शदीप सिंह ने अपने नाम कर लिया है. अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर युजवेंद्र चहल का नाम आता है. जिन्होंने 80 मैच खेलते हुए 79 पारियों में 96 विकेट चटकाए हैं. इन दोनों दिग्गजों के बाद तीसरे स्थान पर 90 विकेटों के साथ भुवनेश्वर कुमार काबिज हैं. टॉप 5 के अन्य दो गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या हैं. इन दो गेंदबाजों ने अबतक क्रमशः 89-89 विकेट चटकाए हैं.
*97 विकेट – अर्शदीप सिंह
*96 विकेट – युजवेंद्र चहल
*90 विकेट – भुवनेश्वर कुमार
*89 विकेट – जसप्रीत बुमराह
*89 विकेट – हार्दिक पंड्या ▪️