अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों को लेकर तीसरा विमान देर रात अमृतसर पहुंचा, 112 अवैध प्रवासी वापस लौटे 

 

अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों को लेकर तीसरा विमान देर रात अमृतसर पहुंचा, 112 अवैध प्रवासी वापस लौटे

 

अमेरिकी वायु सेना का एक और विमान RCH869 आज रात भारत पहुंच गया . विमान ने अमृतसर हवाई अड्डे पर लैंडिंग की. इस विमान में 112 अवैध प्रवासी सवार थे, जिन्हें अमेरिका से निकाला गया है. अवैध अप्रवासियों पर कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा निर्वासित किए जाने वाले ऐसे भारतीयों का यह तीसरा बैच है. इस बैच में सूत्रों ने पहले बताया था कि 157 अवैध अप्रवासियों को लेकर विमान भारत पहुंचेगा, लेकिन अपडेटेड लिस्ट में यह संख्या 112 रही. मसलन, अब तक कुल 332 भारतीय अवैध लोगों को अमेरिका से निकाला जा चुका है। अमेरिका से भारत पहुंचने वाले 112 लोग में से 31 पंजाब से, 44 हरियाणा से, 33 गुजरात से, दो उत्तर प्रदेश से और एक-एक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से हैं. इसके बाद एयरपोर्ट पर डॉक्यूमेंटेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया सुबह तड़के तक चलती रही। इसके बाद सभी डिपार्टीज को बाहर लाया गया .

 

: लौटे भारतीयों ने बताया कि अमेरिका में जब 15 दिन वो डिटेंशन सेंटर में रहे तो वहां पर भी उनके साथ काफी बुरा सलूक किया गया. रात को उनको कई बार नींद में से जगा दिया जाता था , कभी सफाई तो कभी किसी अन्य काम की वजह से उन्हें रात में हर घंटे परेशान किया जाता था. उन्होंने बताया कि डिटेंशन सेंटर में उन्हें खाने के लिए सिर्फ चिप्स, जूस और सेब दिया गया. इसके अलावा उन्हें कुछ भी नहीं मिलता था. इसके अलावा जनवरी की कड़कती ठंड में डिटेंशन सेंटर में AC चला कर उन्हें ठंड में रखा जाता था और पहनने के लिए सिर्फ एक लोअर और टी-शर्ट दी गई.

Shares