अमेरिका में जहां हाल ही में कई एयरलाइन दुर्घटनाओं ने सुर्खियां बटोरी हैं. वहीं, शिकागो में दो हवाई जहाजों के बीच बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया. रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह के समय शिकागो मिडवे एयरपोर्ट पर एक साउथवेस्ट विमान और एक प्राइवेट जेट लगभग टकराते-टकराते बचे. न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, प्राइवेट जेट “बिना अनुमति के” रनवे पर पहुंच गया और उसी समय साउथवेस्ट एयरलाइंस 2504 लैंडिंग कर रही थी, लेकिन टक्कर को रोकने के लिए पायलट ने फौरन लैंडिंग रद्द कर दी और फिर से प्लेन को हवा में उड़ाया▪️