अमेरिका में तेजी से फैल रहा है Omicron , लेकिन खतरा नहीं!

अमेरिका में 14 दिसम्बर को एक लाख 16 हज़ार नए केस मिले थे. लेकिन 29 दिसम्बर को वहां नए मामलों की संख्या बढ़कर 4 लाख 88 हज़ार हो गई. यहां गौर करने वाली बात ये है कि जिस तरह कोरोना के मामले वहां पिछले 15 दिनों में चार गुना बढ़े, उस हिसाब से मौतें घटी हैं. पहले हर 300 लोगों में वहां लगभग चार लोगों की मौत हो रही थी और अब हर 300 लोगों में केवल एक व्यक्ति की मौत हो रही है. इससे ये पता चला है कि Omicron कोरोना का सबसे तेज़ी से फैलने वाला Variant तो है लेकिन ये ज़्यादा घातक नहीं है. इसे आप ब्रिटेन की स्थिति से भी समझ सकते हैं. वहां पिछले 15 दिनों में कोरोना के प्रति दिन मामले चार गुना तक बढ़ गए हैं लेकिन मरने वालों की संख्या लगभग आधी हो गईं. यानी जब 60 हज़ार केस आ रहे थे, तब 150 लोगों की हर दिन मौत हो रही थी और अब जब 2 लाख से ज़्यादा केस आ रहे हैं तो हर दिन मौत का आंकड़ा 68 ही है. इससे ये बात तो स्पष्ट है कि इस नई लहर में केस तो सुनामी की तरह आएंगे, लेकिन इस सुनामी की लहरें ज़्यादा ख़तरनाक नहीं होंगी ▪️

Shares