अमेरिका ने 26 फीसदी दिखाकर भारत पर लगा दिया 27 प्रतिशत टैरिफ 

 

 

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नए टैरिफ का ऐलान कर पूरी दुनिया में हडक़ंप मचा दिया है। हालांकि इस मामले में भारत के साथ खेला हो गया है। ट्रंप ने भारत पर 26 फीसदी का रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, लेकिन अब कहा जा रहा है कि भारत पर 26 नहीं, बल्कि 27 फीसदी टैरिफ लगाया गया है। दरअसल, ट्रंप ने टैरिफ को ऐलाना करते हुए एक पोस्टर दिखाया था, जिसमें बताया गया था कि किस देश पर कितना टैरिफ लगा है। ट्रंप ने कहा कि भारत उनके सामानों पर 52 फीसदी का टैक्स लगाता है। भारत पर 26 फीसदी टैरिफ लगेगा। हालांकि इसके बाद सामने आए व्हाइट हाउस के आधिकारिक आदेश में भारत पर 26 नहीं, बल्कि 27 फीसदी का टैरिफ लगाने की बात कही गई है। आधिकारिक दस्तावेज को ही सही माना जाएगा, ऐसे में यह तय है कि भारत पर 26 नहीं, बल्कि 27 फीसदी टैरिफ लगेगा▪️

Shares