अमृतसर प्रशासन ने जारी किए निर्देश

 

पाकिस्तान पर भारत के जवाबी एक्शन के बीच अमृतसर प्रशासन ने कुछ निर्देश जारी किए हैं. प्रशासन का कहना है कि अब आगे कोई मॉक ड्रिल नहीं होगी.अगर एयर अटैक अलर्ट सायरन बजता है तो वो अटैक की स्थिति में ही होगा और तुरंत ब्लैकआउट करना होगा.प्रशासन द्वारा जारी की गई टाइमलाइन के मुताबिक, ब्लैकआउट रखना अनिवार्य होगा. हमले की स्थिति में आम जनता और सरकारी विभागों को जो निर्देश दिए गए हैं, उनका पालन भी करना होगा▪️

Shares