, नए होस्ट की दौड़ में शाहरुख खान , धोनी और ऐश्वर्य राय सबसे आगे
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन को लेकर दिल तोड़ने वाली खबर सामने आ रही है . बता दें, बिग बी सोनी टीवी के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) में नजर आ रहें हैं. वहीं अब शो के अगले सीजन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, अमिताभ बच्चन ने शो के अगले सीजन को शूट करने से इनकार कर दिया है. कहा जा रहा है कि उनकी जगह बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख खान ले सकते हैं, लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है आइए जानते है. अमिताभ बच्चन सीजन 1 से ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का हिस्सा बने हुए हैं. हालांकि KBC के सीजन 3 में बिग बी नजर नहीं आए थे, जिस कारण शाहरुख खान ने तीसरा सीजन होस्ट किया था। लेकिन उस दौरान बिग बी के शो को मना करने की वजह उनकी खराब तबियत सामने आई थी. इसके बाद चौथे सीजन में मेकर्स दोबारा अमिताभ बच्चन को होस्ट की कुर्सी पर वापस ले आए। तब से लेकर 16वें सीजन तक अमिताभ बच्चन इस रिएलटी शो को होस्ट कर रहे हैं। हालांकि बिग बी इस शो को अलविदा कहने का प्लान बना रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने सीजन 15 के दौरान ही सोनी टीवी को सूचित कर दिया था कि अब वह शो को होस्ट नहीं करेंगे, लेकिन उसके बाद भी बिग बी 16वें सीजन होस्ट करने के लिए राजी हो गए थे । वहीं अब 17वें सीजन के लिए मेकर्स ने नए होस्ट को ढूढ़ना शुरू कर दिया है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यूमन ब्रांडस और एक विज्ञापन एजेंसी द्वारा किए गए अध्ययन में कहा गया कि अमिताभ बच्चन की इस विरासत को शाहरुख खान संभाल सकते हैं। शाहरुख खान के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और महेंद्र सिंह धोनी भी इस रेस में शामिल हैं। यद्यपि अभी तक कोई नाम फाइनल नहीं हुआ है▪️