अब SDM का बेटा आम बच्चों के साथ आंगनबाड़ी में पढ़ेगा, हर तरफ हो रही सराहना*

 

*अब SDM का बेटा आम बच्चों के साथ आंगनबाड़ी में पढ़ेगा, हर तरफ हो रही सराहना*

 

मैहर जिले के रामनगर SDM की अब हर तरफ तारीफ हो रही है और उसका कारण है अब आम बच्चों के साथ आंगनवाडी में ही SDM का बेटा पढाई करता दिखेगा इस पहल की सराहना अब चारो ओर हो रही है। डॉ. आरती सिंह गुरुवार को रामनगर के इटमा कला आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण करने निकली थी निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बातचीत के बाद SDM डॉक्टर आरती ने अपने बेटे का नाम भी रजिस्टर में दर्ज करने को कहा ।

Shares