देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े में जबरदस्त उछाल आई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6977 नए मामले सामने आए हैं और 154 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी अपडेट के मुताबिक, अब देश में कुल मरीजों की संख्या 1 लाख 38 हजार 845 है, जिसमें 4 हजार 21 लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं, कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 57 हजार के पार पहुंच गया है. अब तक 57 हजार 721 लोग ठीक हो चुके हैं. देश में 77 हजार 103 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 3 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. अब यहां कुल मरीजों की संख्या 50 हजार के पार है और 1635 लोगों की मौत हो चुकी है
तमिलनाडु में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 16 हजार को पार कर गया है. यहां कुल मरीजों की संख्या 16 हजार 277 है और 111 लोगों की मौत हो चुकी है. गुजरात में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है. यहां अब तक 858 लोगों की मौत हो चुकी है.
दिल्ली में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 13 हजार 418 हो गई है, जिसमें 261 लोगों की मौत हो चुकी है. राजस्थान में कुल मरीजों की संख्या 7 हजार के पार है और यहां 163 लोगों की मौत हो चुकी है. मध्य प्रदेश में मरीजों का आंकड़ा 6665 है और 290 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 6268 हो गई है, जिसमें 161 लोगों की मौत हो चुकी है. पश्चिम बंगाल में मरीजों का आंकड़ा 3667 हो गया है, जिसमें 272 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि पंजाब में मरीजों की संख्या 2060 है, जिसमें 40 लोग जान गंवा चुके हैं.
मध्यप्रदेश, संक्रमित- 6665: यहां रविवार को 294 नए मामले सामने आए और 9 लोगों की जान गई। बुरहानपुर में 58, भोपाल में 50, इंदौर में 75, उज्जैन में 22, नीमच में 30 और जबलपुर में 10 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इंदौर मरीजों की संख्या के लिहाज से देश में सातवें नंबर पर पहुंच गया है। यहां कुल 3008 संक्रमित हैं।
उत्तरप्रदेश, संक्रमित- 6268: यहां रविवार को 251 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 6 मरीजों ने जान गंवाई। पिछले 6 दिन में 1200 से ज्यादा मरीज बढ़े हैं। अचानक यह बढ़ोतरी प्रवासी मजदूरों की वजह से हुई। शनिवार तक राज्य में 1423 प्रवासी संक्रमित पाए गए। फिरोजाबाद, अलीगढ़ और बुलंदशहर में 1-1 मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 161 हो गया।
राजस्थान, संक्रमित- 7028: यहां रविवार को 286 संक्रमित बढ़े। इनमें जयपुर में 78, नागौर में 47, जोधपुर में 35, राजसमंद में 24, अजमेर में 22, उदयपुर में 21 जबकि बाड़मेर, भीलवाड़ा और भरतपुर में 6-6 पॉजिटिव मिले। जयपुर, पाली और चित्तौड़गढ़ में एक-एक संक्रमित की मौत भी हुई। राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 163 हो गया है।
दिल्ली, संक्रमित- 13418: यहां रविवार को 508 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 30 लोगों ने दम तोड़ा। तिहाड़ जेल में एक कर्मचारी भी संक्रमित मिला। राजधानी में बीते 5 दिन से रोजाना 500 से 600 संक्रमित बढ़ रहे हैं। केजरीवाल सरकार ने 117 निजी अस्पतालों को 20% बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने के लिए कहा है।
बिहार, संक्रमित- 2574: यहां रविवार को 180 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से कटिहार में 38, बांका में 20, रोहतास और पूर्वी चंपारण में 11-11, बेगूसराय में 9, मुंगेर में 6, मधुबनी, गोपालगंज और नालंदा में 3-3, खगड़िया, भागलपुर, बांका और औरंगाबाद में 2-2, जबकि जेहानाबाद, नवादा और अरवल में 1-1 मरीज मिला।