- 10 लोगों की हुई मौत, 44 हुए ठीक
कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अबतक देश में 551 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 10 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र और केरल है. महाराष्ट्र में अब तक 107 और केरल में 95 केस सामने आए हैं. कोरोना की वजह से 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. 135 करोड़ लोगों का देश को लॉकडाउन किया जा रहा है. 548 जिलों को लॉकडाउन किया गया है.
पूरी तरह से लागू हो लॉकडाउन’
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. अधिकारियों ने कहा कि राज्यों को पूरी तरह से लॉकडाउन लागू करना चाहिए. आंशिक लॉकडाइन वायरस के प्रसार को रोकने में मदद नहीं करेगा. कैबिनेट सचिव ने यह भी अनुरोध किया है कि आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति खुली होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हम DRDO और भारत इलेक्ट्रिकल के साथ बातचीत कर रहे हैं कि सभी अस्पतालों को वेंटिलेटर कैसे प्रदान करें.