अतीक को लेकर लापरवाही बरतने पर जेल सुपरिंटेंडेंट सस्पेंड

बांदा: उत्तर प्रदेश में जेल में बंद रहे अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी को लेकर लापरवाही बरतने वाले जेल अधीक्षकों पर गाज गिरी है। यूपी की बरेली, नैनी और बांदा के वरिष्ठ जेल अधीक्षकों को सस्पेंड कर दिया गया है।
इन जेलों के सुपरिंटेंडेंट पर एक्शन इसीलिए हुआ है क्योंकि अशरफ अहमद, अतीक के बेटे अली अहमद और मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसने में लापरवाही बरती थी।बांदा जेल में पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी बंद है। उसके खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में डीजी जेल की ओर से खुफिया जांच कराई गई। डीआईजी जेल की रिपोर्ट के आधार पर बांदा के जेल अधीक्षक अविनाश गौतम सस्पेंड कर दिए गए हैं। डीजी जेल की रिपोर्ट के अधार पर कार्रवाई की गई है। जेल के भीतर काम न करने, लापरवाही और अनुशासनहीनता के मामले में यह कार्रवाई की गई है।
Shares