गणतंत्र दिवस की संध्या को वाघा-अटारी बॉर्डर पर “बीटिंग द रिट्रीट” समारोह ने लोगों को फिर से मंत्रमुग्ध कर दिया. “बीटिंग द रिट्रीट” में BSF के जवान पूरे जोश में दिखे और अपनी परेड से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस “बीटिंग रिट्रीट” में पहली बार बिगुल की धुन को भी शामिल किया गया है. छह फीट से ऊंचे कद वाले BSF जवानों ने अपने पैर पटककर ऐसी आवाज पैदा की पूरा आसमान गूंज गया. इस अवसर पर देशभक्ति, जोश और गर्व का अद्भुत संगम का नजारा देखने को मिला. “बीटिंग द रिट्रीट” समारोह में BSF के जवान देशभक्ति से भरे एक्शन दिखाई दिए और वहां उपस्थिति दर्शकों ने भी उनका खूब उत्साह बढ़ाया. बता दें कि भारत-पाकिस्तान की सीमा पर अटारी वाला हिस्सा भारत में और वाघा वाला हिस्सा पाकिस्तान में स्थित है. इस दौरान BSF के जवानों को उत्साह देखते बनता है. इस दौरान BSF जवानों की परेड, राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत माहौल और जोशीले नारों ने वहां मौजूद दर्शकों में से हर किसी का दिल जीत लिया ▪️