अक्षर पटेल अब बनेंगे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान

 

 

 

चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को एक और खुशखबरी मिलती दिख रही है. रिपोर्ट्स हैं कि वो IPL में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनने वाले हैं. IPL के आने वाले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी के लिए अक्षर पटेल और सीनियर विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल दोनों दावेदार हैं. हालांकि, गुजरात के खिलाड़ी अक्षर पटेल का पलड़ा इस रेस में थोड़ा भारी दिख रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के खत्म होने के बाद फ्रेंचाइजी के अधिकारी अगले कुछ दिनों में अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा करेंगे. इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले दो मैच के लिए विशाखापत्तनम जाने से पहले दिल्ली में एक छोटा ट्रेनिंग कैंप लगाएगी. अक्षर पटेल, केएल राहुल, कुलदीप यादव, दक्षिण अफ्रीका के ट्रिस्टन स्टब्स, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क और मिचेल स्टार्क 17 और 18 मार्च को विशाखापत्तनम में इकट्ठा होंगे.हालांकि, राहुल हो सकता है कि एक या दो मैच में नहीं खेलें क्योंकि उनकी पत्नी अथिया शेट्टी गर्भवती हैं. ये उनके पहले बच्चे के जन्म की संभावित तारीख पर निर्भर करेगा▪️

Shares