*अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की पाकिस्तान को आर्थिक मदद,आखिर भारत,पाक हालातों में IMF क्यों है आतंक के साथ?

 

 

*अमित कुमार त्रिवेदी पत्रकार :

 

*भारत और आतंक का गढ़ बन चुके पाकिस्तान के बीच जो चल रहा है वह किसी से छुपा नहीं है। पहले पहलगाम,और उसके पूर्व आतंकिस्तान ने आतंक मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। बेगुनाह की मौत,विलाप,रुदन और रोजाना भय का माहौल। इधर अब इन हालातों के मद्देनजर भारत ने भी आतंक का जवाब देना शुरू कर दिया है। पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के ठिकानों को अब निस्तानाबूद करना शुरू कर दिया है। भारतीय सेना की उक्त कार्यवाही लगातार जारी है। इधर पाकिस्तान का कमाई का जरिया बने इन आतंक के अड्डों को भरभराकर ढहाने के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से खिसिया गया है। भारत की आतंक के खिलाफ लड़ाई में रोजाना नए नए दाव पेंच लगा रहा है। कभी एयर डिफेंस सिस्टम को भ्रमित करने में सिविलियन को आगे कर रहा है तो दूसरी तरफ भारत पाक सीमा से सटे रिहायशी इलाकों में ड्रोन भेज आतंक मचाने में पीछे नहीं हट रहा है। हालांकि भारतीय सेना और भारतीय हथियार पाक की नापाक हरकत पर उसे मुंह तोड़ जवाब देने में पीछे नहीं हट रहा है। भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय नियम कायदों को बिल्कुल भी दरकिनार नहीं कर रही है। भारतीय सेना सरहद पर अपनी जद में रहते हुए पाकिस्तान का मुंह तोड़ रही है। उसके नापाक मंसूबों को विफल कर रही है। लेकिन वहीं अब दूसरी तरफ ऐसे तनाव भरे माहौल में भी IMF यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान को आर्थिक मदद दी। जो सीधे तौर पर दर्जनों सवालों को जन्म दे रहा है। क्योंकि उक्त राहत IMF द्वारा आतंक का पर्याय बन चुके पाकिस्तान को आर्थिक देना। अन्य देशों के लिए खुद परेशानी का सबब साबित होगा। क्योंकि क्या यह आतंक के ठिकाने सिर्फ भारत की सरजमीं पर आतंक मचाने के लिए तैयार किए गए है या फिर अब ऐसी आर्थिक मदद खुद उनके लिए ही एक बड़ी परेशानी साबित होगी। दरअसल IMF यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष जो कि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था। जो कि किसी देश के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार को सुविधाजनक सुचारू रूप से चलाने में सहायक हो,लेकिन IMF द्वारा ऐसे हालातों में पाकिस्तान को इतनी बड़ी आर्थिक मदद करना,कौन से व्यापार को सुविधाजनक चलाने के लिए मददगार होगा। क्या IMF भी आतंकवाद को बढ़ावा देने में अग्रसर है। या फिर आतंक के खिलाफ। तुर्की पाकिस्तान को ड्रोन उपलब्ध करवा रहा है,साथ देने की बातें कर रहा है। और इधर IMF द्वारा आर्थिक मदद। यकीनन अब कई पर्दे के पीछे छुपे,पाकिस्तान के मददगारों के चेहरे अपने आप बेनकाब हो रहे है।*

 

# *बायकॉट तुर्की*

# *बायकॉट पाकिस्तान के सहयोगी देश*

Shares