भोपालमुख्यमंत्री चौहान और ग्राम वासियों ने जैत को देश का आदर्श गांव बनाने का लिया संकल्प Madhya Uday3 years ago3 years ago01 mins ग्राम जैत का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मनाया गयाग्राम जैत के जन्मदिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा आयोजितग्राम सभा में गांव जैत के विकास की ग्रामवासियों ने बनाई कार्ययोजनासीहोर,08 फरवरी,2022,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके गृह ग्राम जैत के ग्रामीणों ने संकल्प व्यक्त किया है कि जैत को देश का सबसे अच्छा गांव बनाया जाएगा। मंगलवार को मुख्यमंत्री चौहान ने जैत से प्रदेश के सभी गांव और शहरो का जन्मदिन तथा गौरव दिवस वर्ष में एक दिन मनाने का शुभारंभ किया। सांसद रमाकांत भार्गव और मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।मुख्यमंत्री चौहान ने एक दिन जन्मदिन और गौरव दिवस की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए कहा कि सरकार की योजनाएं स्थानीय जनों की सहभागिता से पूरी होना सम्भव नही है, इसलिए अब तय किया गया है कि स्थानीय जनों की समितियां बनाकर सभी सरकारी कामो में सबकी हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो अन्य व्यवसायों के कारण गांव और शहर से अन्यत्र चले गए है, वे भी एक दिन आये और अपने शहर तथा गांव का मिल बैठकर विकास का प्लान बनाये। उन्होंने कहा कि अनेक कामो में स्थानीय जन भी सहयोग कर सकते है।मुख्यमंत्री चौहान ने गांव के नर्मदा घाट पर ही ग्रामसभा में सम्मिलित होकर ग्रामीणों की सहमति से जैत से जुड़े लगभग एक दर्जन से अधिक कामों को आगामी एक वर्ष में पूर्ण करने के प्रस्ताव पारित किए।अब पोषण मटका से आंगनबाड़ी होंगी पोषितमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रामसभा में प्रस्ताव रखा कि जैत में जन्म लेने वाला कोई भी बच्चा अब कुपोषित नही होगा। ग्रामीणों की सहमति से तय किया गया है कि गांव में पोषण मटका रखा जाएगा और ग्रामीण यथा शक्ति अनाज देकर बच्चो के पौष्टिक भोजन का इंतजाम करेंगे।जैत के होनहार बच्चे अब उच्च शिक्षा से वंचित नही रहेंगेमुख्यमंत्री चौहान के सुझाव पर ग्रामसभा ने तय किया कि अब सभी बच्चो की काउंसलिग के माध्यम से उनकी बुद्धि की परीक्षा ली जाएगी और होनहार बच्चो की उच्च और उत्कृष्ट शिक्षा में कोई कमी नही आएगी।अब जमीन की कमी से नही रुकेंगे विकास कार्यमुख्यमंत्री चौहान के समक्ष ग्रामसभा में प्रस्ताव रखा गया कि स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन, धर्मशाला निर्माण एवं बड़े स्कूल का निर्माण भी किया जाये पर समस्या शासकीय भूमि नही होने की है। मुख्यमंत्री के आव्हान पर गांव के ही ताहर सिंह ने अपनी जमीन देने का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री चौहान ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि किसी की भी जमीन जबरन नही ली जाएगी, जमीन की अदला बदली भी की जा सकती है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे अपनी जमीन भी बदले में देने के लिए तैयार है।नर्मदा पट्टी और पठार पट्टी की सड़क स्वीकृतमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि भारकच्छ से जैत होते हुए शाहगंज की नर्मदा पट्टी और बकतरा से शाहगंज की दर्जन भर गांव को जोड़ने वाली पठार पट्टी सड़क स्वीकृत की गई है। उन्होंने कहा कि पठार पट्टी की सड़क को एनएच जैसा विकसित किया जाएगा।समला मोहल्ले में बनेगा सामुदायिक भवनराशि स्वीकृत होने लेकिन जमीन नही होने के कारण सामुदायिक भवन नही बन पाने का मुद्दा भी ग्रामसभा में आया। जैत के केवट बहुल ग्राम समला के ग्रामीणों ने कहा कि वहाँ जमीन है और सभी की सहमति से तय किया गया कि अब सामुदायिक भवन समला में बनेगा।मुख्यमंत्री श्री चौहान के बेटे ने लिया ग्राम को स्वच्छ बनाने का संकल्पग्रामसभा में जैत को सबसे स्वच्छ ग्राम बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। अब कुछ गांवों के बीच जब गीले और सूखे कचरे के लिए डस्टबिन रखने का प्रस्ताव आया तब मुख्यमंत्री चौहान के पुत्र श्री कुणाल सिंह चौहान ने अपनी संस्था सुंदर ट्रस्ट की ओर से गांव में डस्टबिन रखवाने पर सहमति दी। यह भी तय किया गया कि नालियों के गंदे पानी के ट्रीटमेंट के लिए प्लांट बनाया जाएगा और कचरे के निष्पादन के लिए नर्मदा किनारे खाद निर्माण के लिए बड़ा गड्ढा बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री चौहान ने घर पर नल से योजना के क्रियान्वयन की तस्दीक की और तय किया कि केवट मोहल्ले के शेष घरों में भी शीघ्रता से व्यवस्था की जाए।महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोरमुख्यमंत्री चौहान ने ग्रामसभा में प्रस्ताव रखा कि महिला सशक्तिकरण जैत की पहचान बने और सभी ग्रामीणों की सहमति से तय किया गया कि स्थानीय कामो, जिनमे सरकारी गणवेश से लेकर पोषणाहार के निर्माण के लिए गांव की महिलाओं के स्वसहायता समूह बनाकर उन्हें आजीविका मिशन से जोड़ा जाएगा। इन महिलाओं को प्रशिक्षण दिलाने की जिम्मेदारी पंचायत विभाग की होगी। उन्होंने अपर मुख्यसचिव को निर्देश दिए कि वे उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाने की व्यवस्था भी करें।173 ग्रामीणों को आवास का अनुमोदनग्रामसभा में मुख्यमंत्री चौहान के प्रस्ताव पर आबादी प्लस सर्वे में जिन 173 ग्रामीणों को पात्रता आती है, उनके आवास बनाने का काम चरणबद्ध तरीके से करने पर सहमति बनी। ग्रामसभा ने तय किया कि आवासों का निर्माण एक जैसा ही होगा औऱ भवन निर्माण सामग्री एकसाथ खरीदी जाए। जिससे सामग्री सस्ती मिलेगी और अच्छे घर बन पाएंगे। यह भी तय हुआ कि इन घरों का रंग रोगन एक जैसा हो।अब बेटियो के जन्म और विवाह पर पूरा जैत होगा एक साथग्राम सभा मे तय किया गया कि जैत अब बेटे बेटियो को एक समान मानेगा। अब बेटी के जन्म पर उनके घर पर ग्रामीण जन मिठाई बाटेंगे और फूल मालाओं से स्वागत कर खुशियां मनाएंगे। इसी तरह गांव की किसी भी बेटी का विवाह होने पर ग्रामीण अपनी बेटी की तरह व्यवस्थाओं में सहभागिता करेंगे।युवाओं को स्वरोजगार की पहलग्रामसभा में निर्णय लिया गया कि युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए, अकेले खेती से काम नही चलेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि ग्राम के युवाओं को उनकी रुचि अनुसार छोटे से लेकर बड़े स्वरोजगार के लिये ट्रेनिंग दिलाई जाएगी। युवा फूड प्रोसेसिंग सहित अन्य काम भी कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना, पथ विक्रेता योजना का लाभ युवाओं को दिलाकर रोजगार सम्पन्न बनाया जाएगा। ग्रामसभा ने तय किया है कि नर्मदा घाट पर बड़ा मंदिर बनाने के साथ नर्मदा परिक्रमा यात्रियों के भोजन की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी। ग्रामसभा में पारित प्रस्तावों के क्रियान्वयन और निगरानी के लिए ग्रामीणों की समिति बनाई जाएगी। यह भी तय किया गया कि निर्वाचित पंचायत नही होने के कारण जो भी निर्माण और विकास कार्य लंबित है, उन्हें ठेका पद्धति से करवाया जाए। ग्राम पंचायत जैत की आगामी 03 वर्षो की कार्ययोजना, सीएम राइज विद्यालय की स्थापना मेधावी छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए सहयोग प्रदान करना। ग्राम का सीवेज मेनेजमेंट सिस्टम निर्माण प्रस्तावित सीवेज मैनेजमेंट सिस्टम, कचरा संग्रहण के लिए चलित वाहन, वाटर स्पोर्टस के लिए विशेष प्रशिक्षण ग्राम जैत में खिलाडियों के खेलने के लिये स्टेडियम जिसमे इंडोर गेम्स जैसे शतरंज, कैरम आदि की व्यवस्था भी हो। इसी तरह कार्ययोजना में प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत अनुपूरक सूची में दर्ज 167 आवासों का निर्माण, पशु औषधालय का उन्नयन कर पशु चिकित्सालय में परिवर्तित करना, सोसाइटी का केंद्र स्थापित करना, फसलों के विविधीकरण के लिए सब्जी मसाला एवं औषधि फसलों का उद्यानिकी विभाग के माध्यम से विस्तार, मत्स्य पालन विभाग अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड, मोटरसाईकिल सह आईस बॉक्स की उपलब्धता, स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण, नर्मदा नदी में मत्स्यबीज संचयन की विस्तृत योजना तैयार की गई है। प्रत्येक घरों में पशुपालन को बढ़ावा देते हुए दूध एकत्र करने के तंत्र को विकसित करना एवं मार्केट लिंकेज स्थापित करने की योजना भी बनाई गई। ग्राम पंचायत जैत 03 वर्षीय कार्ययोजना में ग्राम में विश्राम गृह का निर्माण, समला मोहल्ला में सामुदायिक भवन का निर्माण, शान्तिधाम का निर्माण, ग्राम पंचायत के तीन रास्तों पर स्वागत द्वार का निर्माण, ग्राम में शेष स्थानों पर स्ट्रीट लाइट्स और बायपास मार्ग का निर्माण शामिल है। इसी तरह कार्ययोजना में घरों में बेटियों के जन्म के अवसर पर स्वागतम लक्ष्मी उत्सव मनाना, सामाजिक न्याय विभाग द्वारा युवाओं के सहयोग से नशा मुक्ति के लिए अभियान चलाने का निर्णय भी लिया गया। ग्रामसभा में नर्मदा परिक्रमा वासियों के लिए धर्मशाला का निर्माण परिक्रमा के लिए आये हुए आगंतकों के लिए आमजन के सहयोग से सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा प्रत्येक वर्ष नर्मदा जयंती पर भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्व सहायता की महिलाओं को राशि स्वीकृत कीइस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान द्वारा स्व सहायता समूहो को राशि वितरित की गई। स्व सहायता समूह द्वारा गंगा मैया समूह को दो लाख, नारी शक्ति समूह को दो लाख, मां शारदा समूह को एक लाख एवं मां नर्मदा समूह को एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई। साथ ही स्ट्रीट वेंड (पथ विक्रेता) योजना के विमलेश विश्वकर्मा समूह को 10 हजार रूपये एवं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के माया नामदेव समूह को 30 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई।मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इन्हें किया सम्मानितमुख्यमंत्री चौहान ने ग्राम जैत के जन्मदिन गौरव दिवस के अवसर पर ग्रामवासियों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज केवल जैत के ग्राम वासियों का स्वागत है, उन्होंने पुलिस वालों से कहा कि वे ग्रामवासियों को रोके नहीं आने दे आज उनका ही दिन है। मुख्यमंत्री श चौहान ने सांसद श रमाकांत भार्गव, शेर सिंह पटेल, शिवपाल सिंह, ताहर सिंह पटेल, मुकेश चौहान, श्रीमती कमलाबाई, श्रीमती बुद्धि बाई, कालीचरण, शंभू दयाल, श्रीमती ललिता बाई, महफूज खाँ, राकेश मालवीय, मैकूलाल सोलंकी, दलबीर सिंह, नवल सिंह सोलंकी, बाबूलाल, श बलवीर सिंह, राजेंद्र सिंह जाट, फूल सिंह केवट, काशीराम केवट का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।चुनरी यात्रा में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री चौहाननर्मदा जयंती के अवसर पर खेड़ापति माई मंदिर से चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनरी यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सासंद रमांकात भार्गव, श रघुनाथ भाटी, सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय, श्रीमती साधना चौहान तथा कुणाल सिंह चौहान उपस्थित थे। Post navigation Previous: सिंधिया के कारण अपमान का घूंट पी रहे सांसद केपी यादवNext: 86वां RTI राष्ट्रीय वेबिनार: पारदर्शिता कानून के बाद अब हमारा पूरा प्रयास देश में लागू हो जवाबदेही कानून, इसमे जन भागीदारी है बड़ी जरुरत – निखिल डे
इलाहाबाद हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: किरायेदार नहीं तय कर सकता, मालिक संपत्ति का कैसा उपयोग करे Madhya Uday1 day ago 0