Headlines

दुनिया भर में भारत की तीन परीक्षाओं को मानते हैं सबसे टफc

दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में पिछले दिनों ऑनलाइन सर्च प्लेटफॉर्म Erudera ने अपनी Erudera Report में बताया. इस रिपोर्ट में कुछ एग्जाम्स की डिटेल है.

जिसमें से तीन भारतीय परीक्षाएं भी शामिल हैं. इसमें JEE Exam, UPSC Exam, GATE Exam शामिल है.

 

दुनिया की 10 सबसे कठिन परीक्षाओं की लिस्ट में पहले नंबर पर चीन का Gaokao Exam है. यह एग्जाम चीनी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए देना अनिवार्य है. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि चीन में हर साल एक करोड़ से ज्यादा बच्चे Gaokao Exam देते हैं. यह परीक्षा 9 घंटे तक चलती है. आइए जानते भारती परीक्षाओं का हाल.

JEE Exam- JEE यानि Joint Entrance Exam.

ये परीक्षा देश के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए होने वाला एक एंट्रेंस टेस्ट है. जेईई मेन के बाद जेईई एडवांस परीक्षा भी होती है. जेईई मेन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होता है. इसे पास करने वालो को एनआईटी में दाखिला मिलता हैं. जेईई मेन (JEE Mains) परीक्षा में सफल होने वाले टॉप 2.50 लाख कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced Exam) देते हैं. दोनों परीक्षाओं में पास होने वाले कैंडिडेट्स आईआईटी में एडमिशन के लिए एलिजिबल होते हैं.

जेईई मेन में दो पेपर होते हैं, Paper 1 और Paper 2. पेपर 1 (B.E/B/Tech) के लिए 3 घंटे का मय मिलता है. PwD कैंडिडटे्स के लिए चार घंटे का वक्त मिलता है. जेईई मेन देने के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है. लेकिन इसे कितनी बार दे सकते हैं, इसके लिए सीमित मौका है. उम्मीदवार लगातार तीन सालों तक जेईई मेन के लिए उपस्थित हो सकते हैं.

UPSC Exam-

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन का सिविल सर्विस एग्जाम तीन स्टेज में होता है. पहला प्रिलिम्स, दूसरा मेंस, तीसरा इंटरव्यू. इन तीनों स्टेज को पास करने वाले IAS, IFS, IPS व अन्य पदों पर काम करते हैं. प्रिलिम्स में दो पेपर 400 नंबर के होते हैं. मेंस में 9 पेपर 1750 नंबर के होते हैं. तीसरे राउंड में इंटरव्यू 275 नंबर का होता है. यूपीएससी परीक्षा में तीनों स्टेज पर 31 घंटे में 11 पेपर और 30 मिनट का इंटरव्यू होता है. कुल 2025 मार्क्स में टोटल गिने जाते हैं.

GATE Exam-

ग्रेजुएट एप्टिट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (Graduate Aptitude Test in Engineering, GATE) भी एक एंट्रेंस एग्जाम है. ये परीक्षा इंजीनियरिंग में मास्टर्स की पढ़ाई करने के लिए होती है. GATE एग्जाम पास करने वाले Master of Engineering (ME), Masters in Technology (MTech) या IITs, NITs, IIITs व अन्य जगहों पर डायरेक्ट PhD में दाखिला ले सकते हैं.

GATE Exam पैटर्न- गेट परीक्षा 3 घंटे की ऑनलाइन मोड में होती है. इसके पेपर में 65 सवाल आते हैं. ये सवाल general aptitude और core disciplines सेक्शन में बांटे जाते हैं. इसमें कुल जमा 29 पेपर (पहले 27) होते हैं. ये पेपर सब्जेक्ट के मुताबिक सेट किए जाते है. लेकिन जिसने जो कॉम्बिनेशन चुना है उसे अपने कॉम्बिनेशन का 1 ही पेपर देना होता है.

0
0Shares