counter create hit “अतिथि देवो भव की भावना” से होगा “नमस्ते ओरछा” में पर्यटकों का स्वागत | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

“अतिथि देवो भव की भावना” से होगा “नमस्ते ओरछा” में पर्यटकों का स्वागत

भोपाल : शनिवार, फरवरी 29, 2020, 18:31 IST

‘नमस्ते ओरछा’ उत्सव में आने वाले पर्यटकों का स्वागत ‘अतिथि देवो भव’ की भावना के साथ किया जायेगा। इस सिलसिले में ओरछा और निवाड़ी के होटल, रेस्टोरेंट संचालकों तथा दुकानदारों को विधिवत प्रशिक्षित किया जा रहा है।

6 से 8 मार्च तक आयोजित होने वाले ‘नमस्ते ओरछा’ कार्यक्रम में आने वाले सैलानियों के साथ विनम्र और मृदु व्यवहार करने के लिये दिये जा रहे प्रशिक्षण में ओरछा और निवाड़ी के दुकानदारों और होटल संचालकों को पर्यटकों के साथ मधुर संबंध बनाने के गुर सिखाए जा रहे हैं। मकसद यह है कि आने वाले अतिथि स्वयं को ‘एट होम’ महसूस करें और कहीं भी उन्हें अपने शहर और लोगों से दूर होने का अहसास न हो। सभी रेस्टोरेंट, होटल संचालकों को अपने पदस्थानों में एक जैसे आकार-प्रकार के बोर्ड लगाने को कहा गया है।

Shares