
शिव के सिद्ध और संयोग का अद्भुत दिन. महाशिवरात्रि
शिवरात्रिः दुनिया की सबसे बड़ी ‘वेडिंग सेरेमनी’ आज शिवरात्रि है. शिव के विवाह की सालगिरह. जो आदि हैं अनंत हैं, उनके वरण की वार्षिकी. शिव के सिद्ध और संयोग का अद्भुत दिन. इस दिन शिव एकलता से निकल अंगीकरण को चुनते हैं. पाणिग्रहण करते हैं. लोक मंगल के लिए. और देव, दानव, मनुष्य, जीव…