बुधवार का दिन गणपति को समर्पित है। ऐसी मान्यता है कि यदि बुधवार को भगवान गणेश की पूजा पूरे विधि-विधान से करें तो जीवन में सभी कार्य सफल होते हैं।
भगवान गणेश सभी विघ्न बाधाओं को दूर करने वाले हैं, इसलिए उनकी पूजा सर्वप्रथम की जाती है। हालांकि कुछ ऐसे भी कार्य हैं, जिनको बुधवार को करने से आपका दिन खराब हो सकता है और आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे कामों से बचना चाहिए।
किसी को अपशब्द न कहें
बुधवार दिवस भगवान गणेश के साथ ही बुध ग्रह का भी दिन माना जाता है। बुध ग्रह बुद्धि और वाणी का कारक ग्रह है। इसलिए आपका अपनी वाणी पर नियंत्रण होना चाहिए। किसी के लिए भी किसी तरह के अपशब्दों का प्रयोग इस दिन करने से सामने वाले का दिल तो दुखेगा ही, साथ आपका भी पूरा दिन खराब हो सकता है और धन हानि भी हो सकती है।
पश्चिम दिशा की यात्रा
बुधवार को पश्चिम दिशा में दिशाशूल होता है। पश्चिम दिशा में यात्रा करना आपके लिए अशुभ हो सकता है। हो सकता है कि आप जिस निमित्त या कार्य के लिए यात्रा कर रहे हों, वह पूरा न हो पाए। इसलिए बुधवार को पश्चिम दिशा में यात्रा करने से बचें।
काले वस्त्रों से परहेज
बुधवार को काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए, वरना आपके दांपत्य जीवन में कलह हो सकती है। घर में अशांतिपूर्ण माहौल निर्मित हो सकता है। अगर हो सके तो बुधवार को हरे रंग के वस्त्रों को प्राथमिकता दें। अगर आप हरे वस्त्र नहीं पहन पा रहे तो अन्य रंग के कपड़ों का चयन कर सकते हैं, लेकिन काले वस्त्रों से परहेज करें।
स्त्री का निरादर न करें
बुधवार को आपको वाणी संयम रखने के साथ-साथ इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आपके व्यवहार या कृत्य से किसी स्त्री का निरादर न हो, वरना माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो सकती हैं और आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं।
आर्थिक लेन-देन से बचें
अगर आप बुधवार को किसी को पैसा उधार देते हैं तो आपको इसे वापस पाने में देरी हो सकती है। हो सकता है कि पूरा पैसा वापस न भी मिले। इस तरह बुधवार को रुपयों का लेन-देन आपके लिए अशुभ भी हो सकता है। आप आर्थिक मुश्किलों से घिर सकते हैं। इसलिए बुधवार को आर्थिक लेन-देन से बचें।
डिसक्लेमर – इस लेख में दी गई जानकारी/ सामग्री/ गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ धार्मिक मान्यताओं/ धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें।