सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान योग में सावन माह की होगी शुरुआत
इस वर्ष सर्वार्थ सिद्धि और आयुष्मान योग में सावन माह की शुरुआत होगी। जबकि पहले सोमवार पर प्रीति योग बन रहा है। महादेव को प्रिय माह सावन में सोमवारी व्रत का विशेष महत्व है। शिव पूजनोत्सव के क्रम में भगवान शिव पर श्रद्धालु पूरे माह भर जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक करेंगे, जबकि विप्रजनों के निर्देशन में रुद्राभिषेक अनुष्ठान भी कराएंगे तथा बम भोले का आशीष पाएंगे। 11 जुलाई से हो रहा है इस बार श्रावण माह की शुरुआत हो रही है जबकि 14 जुलाई को पहली सोमवारी होगी। 09 अगस्त को सावन पूर्णिमा होगी और इस दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाए जाने के साथ सावन माह का समापन हो जाएगा। हिंदू धर्म में सावन का महीना अत्यंत पावन, पुण्यदायी और भगवान शिव की आराधना के लिए विशेष महत्व रखता है।
शुभ संयोगों में होगी सावन की शुरुआत
सावन की शुरुआत इस वर्ष अत्यंत शुभ संयोगों के साथ होना और भी शुभमाना जा रहा है। पहले दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, प्रीति योग और आयुष्मान योग बन रहे हैं, जो सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करने वाले माने जाते हैं। सावन मास 11 जुलाई से 09 अगस्त तक रहेगा। इस बार श्रद्धालु भक्तों को चार सावन सोमवार का अवसर प्राप्त होगा। 09 अगस्त को सावन पूर्णिमा के साथ-साथ रक्षाबंधन का त्योहार भी मनाया जाएगा। सनातन परंपरा के अनुसार तिथि की गणना उदया तिथि के आधार पर की जाती है।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सावन मास की शुरुआत 10 जुलाई की मध्यरात्रि 01:48 बजे से मानी जा रही है। इसलिए इसका आरंभ 11 जुलाई को होगा।
भगवान शिव को प्रिय है सावन
देवों के देव महादेव को सावन महीना अत्यंत प्रिय है। मान्यतानुसार इस माह में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से समस्त मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्व
सावन सोमवार का व्रत रखने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं। इस बार का पहला सोमवार अत्यंत शुभ है क्योंकि उस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है, जो सभी कार्यों में सफलता दिलाता है। प्रीति योग प्रेम और संबंधों को मजबूत करता है, वहीं आयुष्मान योग दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य देने वाला है।
अलग-अलग सामग्रियों से भोलेनाथ की अराधना है फलदायी :
चमेली के फूल- वाहन सुख के लिए कनेर के फूल सुंदर वस्त्रों की प्राप्ति के लिए लाल धतूरा – पुत्र कामना के लिए दूर्वा (दुब) अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए कमल, शंखपुष्प व बेलपत्र आर्थिक लाभ के लिए
सावन माह की विशेष तिथियां : तिथि अवसर दिन 11 जुलाई सावन
आरंभ, तीन शुभ योग शुक्रवार 14 जुलाई पहली सोमवारी सोमवार 21 जुलाई दूसरी सोमवारी सोमवार 28 जुलाई तीसरी सोमवारी सोमवार 04 अगस्त चौथी व अंतिम सोमवारी सोमवार 09 अगस्त सावन पूर्णिमा, रक्षाबंधन शनिवार