counter create hit WHO ने कोरोना के नए म्यूटेशन B.1.621 को वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट घोषित किया, इससे वैक्सीन का असर कम होने का खतरा | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

WHO ने कोरोना के नए म्यूटेशन B.1.621 को वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट घोषित किया, इससे वैक्सीन का असर कम होने का खतरा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कोरोना वायरस के नए वेरिएंट B.1.621 को मॉनिटर कर रहा है। WHO ने इसे वेरिएंट ऑफ इंट्रेस्ट घोषित किया है। इसका मतलब है कि इसे वेरिएंट ऑफ कंसर्न के रूप में क्लासिफाइड करने से पहले इसकी प्रकृति और संक्रामकता शक्ति की निगरानी होगी। नए वेरिएंट से वैक्सीन का असर कम होने का खतरा है।

Shares