मजदूर ही तो हैं..खुदकुशी करते हैं तो क्या ?
अरुण दीक्षित: अपना एमपी एक बार फिर देश के अगुआ राज्यों की सूची में है!इस बार उसका नंबर तीसरा आया है! छोटी बच्चियों व महिलाओं के प्रति अपराध और आदिवासियों पर अत्याचार के बाद अब उसने रोज कमा कर खाने वाले मजदूरों की आत्महत्या के मामले में भी देश में अहम जगह बना ली…