counter create hit MP:महिला कॉन्स्टेबल से बर्थडे पार्टी में गैंगरेप, | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

MP:महिला कॉन्स्टेबल से बर्थडे पार्टी में गैंगरेप,

सोशल मीडिया पर हुई थी दोस्ती

एक महिला आरक्षक के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 3 की तलाश जारी है। इंदौर की महिला आरक्षक ने नीमच थाने में मनासा निवासी युवक पवन लोहार सहित 5 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।


एक महिला आरक्षक के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं 3 की तलाश जारी है। इंदौर की महिला आरक्षक ने नीमच थाने में मनासा निवासी युवक पवन लोहार सहित 5 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

इतना ही नहीं ब्लैकमलिंग, पैसे की मांग और जान से मारने की भी धमकी दी गई। बताया जाता है कि महिला आरक्षक की आरोपी पवन से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। 13 सितंबर को पवन के भाई का बर्थडे था, जिसमें शामिल होने के लिए पवन ने महिला सिपाही को इंदौर से लेकर मानसा पहुंचा।
यहां पर महिला आरक्षक के साथ पवन का भाई धीरेंद्र और उसके चचेरे भाई ने दुष्कर्म किया, जब पीड़िता ने पवन से इसकी शिकायत की तो उसने भी दुष्कर्म किया। पवन की मां निर्मला से शिकायत की गई तो उसने भी सहयोग किया। आरोपी के फूफा ने भी युवकों का साथ दिया।

Shares