counter create hit IPL की नीलामी से कम नही है यह कबूतर | Madhya Uday - Online Hindi News Portal

IPL की नीलामी से कम नही है यह कबूतर

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के अलावा एक कबूतर जिसका नाम भी संयोग से किम है, सुर्खियों में छाया हुआ है. सुर्खियों में छाने का कारण ये है कि किम दुनिया का सबसे महंगा कबूतर बन चुका है. कई लोगों को ये एक मजाक लग सकता है लेकिन ये सच है. बता दें कि ये मादा कबूतर 14 करोड़ में बिका है. इस कबूतर को चीन के एक शख्स ने नीलामी में सबसे ज्यादा बोली लगाकर जीता है. ये कबूतर एक रिटायर्ड रेसिंग मादा कबूतर है.
इस कबूतर का नाम किम है और ये दो साल की है जो कि दुनिया का सबसे महंगा कबूतर बन चुका है. ये बेहतरीन रेसर 2018 में कई प्रतियोगिताओं में विजेता रह चुका है. नेशनल मिडिल डिस्टेंस रेस की विजेता रह चुके इस मादा कबूतर की गति बेहतरीन है. बता दें कि ज्यादातर लोग नर कबूतरों के लिए ऊंची बोली लगाते हैं लेकिन मादा कबूतर का इतनी कीमत पर बिकना वाकई हैरान करता है. चीन में कबूतरों की रेस एक ट्रेंड बनती जा रही है. बता दें कि मादा रेसिंग कबूतरों को अच्छे रेसर कबूतर पैदा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इतिहास में पहली बार किसी ने एक मादा कबूतर पर इतनी ऊंची बोली लगाई है ▪️

Shares