
सदियों का इंतजार खत्म, अब लोक जीवन में रमे राम
06/08/2020, सियाराम पांडेय ‘शांत’:- 1528 से चला आ रहा इंतजार खत्म हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमिपूजन कर राममंदिर निर्माण की औपचारिक शुरुआत कर दी। साथ ही अपना संकल्प भी जाहिर कर दिया- ‘राम काज कीन्हे बिना मोंहि कहाँ विश्राम।’ जो बात रामभक्त हनुमान ने मैनाक पर्वत से कही थी, वही बात देशवासियों से…