हां की जीत हुई.. हां की जीत हुई…और लोकतंत्र हार गया !
अरुण दीक्षित दिन बुधवार!तारीख 12 जुलाई 2023।स्थान: मध्यप्रदेश विधानसभा का आलीशान भवन! बड़ा ही आकर्षक दृश्य था।उस ऊंची गोल इमारत में सूरज गोल गुम्बद के जरिए घुसने की कोशिश कर रहा था!हालांकि बादल उसका रास्ता रोकने की भरपूर कोशिश कर रहे थे।हल्की हल्की फुहार भी पड़ रही थी।पर वे सूरज को रोक नहीं पा रहे…