
बाबू गेनू सैद: स्वदेशी आंदोलन के अनसुने नायक
बाबू गेनू सैद: स्वदेशी आंदोलन के अनसुने नायक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी, लाला लाजपत राय और सरदार पटेल जैसे महानायकों का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। लेकिन इस संग्राम के कई गुमनाम पैदल सैनिक भी थे, जिन्होंने बिना किसी प्रसिद्धि की चाहत के, अपने जीवन का बलिदान दिया। इन्हीं में से एक…