भोपाल। मप्र में कोरोना वायरस से संक्रमितों का इलाज अब सरकारी अस्पतालों में किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का विस्तार कर लिया है। वहीं कुछ प्रायवेट अस्पताल अपने यहां अलग से कोविड केयर सेंटर डेवलप कर रहे हैं। अब इन प्रायवेट अस्पतालों में कोरोना संक्रमित होने के बाद जो भी व्यक्ति इलाज कराने पहुंचेगा उसे इलाज का भुगतान स्वयं करना होगा।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण फैलते ही राज्य सरकार ने प्रदेश के सुविधायुक्त प्रायवेट अस्पतालों को कोविड अस्पताल बना दिया था। इसके लिए सरकार ने अस्पतालों से अनुबंध किया था। अब यह अनुबंध खत्म होने वाला है। सूत्र बताते हैं कि इस दौरान सरकार ने सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों का इलाज कराने की पूरी व्यवस्था कर दी है।
हमीदिया और एम्स में पूरी व्यवस्था
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल के हमीदिया और एम्स अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के इलाज की पूरी व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि इन दोनों अस्पतालों में पहले से कोरोना संक्रमितों का इलाज हो रहा है। वहीं खुशीलाल आयुर्वेद कॉलेज एवं अस्पताल में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इन तीनों अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के लिए पूरी व्यवस्था है।
चिरायु में तैयार होगा 60 बेड का कोविड अस्पताल
प्रदेश ही नहीं देश में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीजों को स्वस्थ करने वाले चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 60 बेड का अलग से कोविड अस्पताल बनाने की तैयारी चल रही है। अस्पताल के डायरेक्टर अजय गोयनका ने बताया कि यह वार्ड सर्वसुविधा युक्त होगा। उन्होंने कहा कि जो कोरोना संक्रमित मरीज यहां भर्ती होना चाहेगा उसका यहां इलाज किया जाएगा। वहीं अगर सरकारी स्तर पर कोरोना संक्रमितों को भेजा जाएगा तो भी यहां उनका इलाज किया जाएगा।
हमीदिया में कोविड के 200 बेड रिजर्व
हमीदिया अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के लिए 200 बेड का कोविड यूनिट है। पहले अस्पताल में 100 बेड का कोविड यूनिट था, गुरुवार को 100 बिस्तर की नई कोविड यूनिट शुरू की गई है। इसके लिए मेडिसिन डिपार्टमेंट के 4 वार्डों को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। गांधी मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने शहर में अचानक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे के कारण यह यूनिट शुरू की है। मेडिसिन डिपार्टमेंट के वार्ड 3, 4, 5 व 6 को कोविड यूनिट बनाया है। हर वार्ड में 25–25 मरीज भर्ती हो सकेंगे। अब संस्थान में कोविड मरीजों के लिए रिजर्व पलंगों की संख्या 200 हो गई है।
भोपाल में आज 60 नए मरीज मिले, चिरायु से आज 31 लोग डिस्चार्ज
भोपाल। राजधानी में आज 60 कोरोना संक्रमित मिले हैं। पिछले तीन दिन से शहर में संक्रमितों की संख्या निरंतर आधा सैकड़ा से अधिक हो रही है। आज जो संक्रमित मिले हैं उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से आज 31 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे।