भोपाल. मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10000 के पार (10049) हो गया है। यह अब देश में 7वां सबसे संक्रमित राज्य है। हालांकि प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, दिल्ली से काफी बेहतर है। अब तक 6892 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। 2.20 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच में 4.45% ही पॉजिटिव मिले हैं।
2 अप्रैल को 100वां केस, 18 मई को 5000वां मरीज मिला था, जबकि 10,000वां मरीज 10 जून को भोपाल में मिला।
दतिया (1), नरसिंहपुर (0), शिवपुरी (0), सीधी (0), टीकमगढ़ (1), आगर-मालवा (1), झाबुआ (1), शहडोल (0), सिंगरौली (0), बालाघाट (0), सीहोर (2), उमरिया (1), गुना (1), मंडला (1), आलीराजपुर (1), हरदा (0), कटनी (0), सिवनी (0)।
17 जिलों में अभी 20 कम संक्रमित
नरसिंहपुर (18), शिवपुरी (17), सीधी (17), टीकमगढ़ (16), आगर-मालवा (15), झाबुआ (13), शहडोल (3), सिंगरौली (12), बालाघाट (11), सीहोर (11), उमरिया (10), गुना (9), मंडला (5), आलीराजपुर (6), हरदा (3), कटनी (3), सिवनी (2)।
इंदौर -में आज कोरोना संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी आई। देर रात जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को शहर में 41 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।
शहर में अब कोरोना से मौतों का आंकड़ा 163 हो गया है। आज दो और लोगों की कोरोना से मौत की पुष्टि हुई है। आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक 3107 सैंपल में से 3039 सैंपल निगेटिव मिले हैं। आज 27 और मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। शहर में अब एक्टिव केस की संख्या 1141 है।
प्रधान आरक्षक की मौत
छोटी ग्वालटोली थाना में पदस्थ 54 वर्षीय प्रधान आरक्षक की बुधवार को मौत हो गई। प्रधान आरक्षक विनोद शर्मा निवासी खजराना की चार दिन पहले तबीयत खराब हुई थी। उन्हें बुखार आया था। बेटी फीवर क्लीनिक लेकर गई थी। डॉक्टर ने तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने का कहा था।8 जून को उन्हें रेड श्रेणी के अस्पताल एमटीएच में भर्ती कराया गया था। टीआइ संजय शुक्ला ने बताया कि 9 जून को हालत में सुधार हुआ था, लेकिन डॉक्टर को लगा कि उन्हें कोरोना है, इसलिए सैंपल लिए थे। लेकिन जांच रिपोर्ट आने के पहले ही बुधवार दोपहर पूर्व 11.30 बजे उनकी मौत हो गई।शर्मा ने अधिक उम्र के होने के बावजूद छुट्टी नहीं ली और लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी की।
भोपाल. राजधानी में अनलॉक-1 के 10वें दिन 78 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया, क्योंकि 22 मार्च को पहला मरीज मिलने के बाद से यह एक दिन में नए केस मिलने का सबसे बड़ा आंकड़ा है। नए संक्रमितों में 108 इमर्जेंसी कॉल सेंटर के 12 और कर्मचारी शामिल हैं। यहां अब तक 20 संक्रमित मिल चुके हैं। इसके अलावा, कुछ दिन शांत रहने के बाद जहांगीराबाद में फिर से 23 नए मरीज मिले। यहां अब कुल 401 मरीज हैं, जबकि शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2131 हो गया है।
उधर, काॅल सेंटर के कर्मचारियाें की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें उन्होंने इंदौर से लौटे एचआर हेड पर संक्रमण फैलाने का आरोप लगाया है। हालांकि, कंपनी का दावा है कि एचआर हेड 25 मई काे इंदाैर से लाैटे थे, जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद ही उन्होंने ज्वाइन किया था।
कंधे पर चादर रखकर बेचने वाले समूह में फैला संक्रमण
जहांगीराबाद में बुधवार काे 23 पाॅजिटिव मिले हैं। ये सभी एक ही समुदाय के हैं जाे कंधे पर रखकर चादर बेचने का काम करते हैं। समुदाय के करीब 100 लाेगाें के सैंपल 8 जून काे लिए गए थे। बुधवार काे आई रिपाेर्ट में 23 लाेगाें में काेराेना की पुष्टि हुई है। इन्हें इलाज के लिए कलियासाेत पहाड़ी स्थित हाेम्याेपैथिक अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसआई आरके सिंह ने बताया कि पाॅजिटिव पाए गए लाेगाें काे दाे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है। बाकी लाेगाें काे घराें में ही क्वारेंटाइन किया गया है।
एक दिन में कब सबसे ज्यादा-सबसे कम
447 सबसे ज्यादा संक्रमित मिले थे 17 अप्रैल को
03 दिन एक भी मौत नहीं हुई ढाई माह मे
रतलाम में एक तांत्रिक की कोरोना वायरस से मौत हो गई. इसके बाद जब उसके संपर्क में आए लोगों की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाश कर उनके सैंपल लिए गए तो रिपोर्ट आने पर बाबा के पास अपनी समस्या लेकर गए 23 लोग पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.
दरअसल, रतलाम के नयापुरा इलाके में एक तांत्रिक बाबा झाड़ फूंक करता था और लोगों को ताबीज बांटता था. लोगों ने बताया कि बाबा कई बार हाथ भी चूमता था. बड़ी संख्या में स्थानीय लोग इसके पास जाते थे.
4 जून को कोरोना की वजह से बाबा की मौत हो गई. नियम के तहत जब प्रशासन ने बाबा की कॉन्टैक्ट हिस्ट्री तलाशी तो पता चला कि मरने से पहले बाबा ने 23 लोगों को कोरोना बांट दिया था.
पॉजिटिव आए 23 लोगों को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है. ये सभी लोग उसी नयापुरा मोहल्ले के हैं जहां तांत्रिक बाबा रहता था.
वहीं, एतिहातन प्रशासन से रतलाम शहर के करीब 29 बाबाओं को क्वारनटीन कर दिया है और उनका सैंपल लिया गया है, ताकि पता चल सके कि ये सभी स्वस्थ हैं या कोरोना संक्रमित हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से बुधवार को कोरोना वायरस के 41 नए केस सामने आए. इसके बाद इंदौर में संक्रमित मरीजों की संख्या 3,922 हो गई है. इनमें से अब तक 2,618 मरीज हुए ठीक हुए हैं, तो वहीं 163 ने इस बीमारी से जान गंवा दी है.