corona:देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 56,282 नए मरीज

  • भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 19.6 लाख पार
  • विश्व में इस महामारी से 7 लाख से ज्यादा की मौत
  • पाकिस्तान में 6 हजार से ज्यादा लोगों की गई जान
  • भारत में 56,282 नए केस, 904 मरीजों ने तोड़ा दम
  • देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 56,282 नए मरीज सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 19.5 लाख के पार पहुंच गई है. यहां महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 40,699 पहुंच गया है. इसके साथ ही करीब 13 लाख लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं. वहीं, विश्व में इस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या 1.9 करोड़ हो चुकी है और मौत का आंकड़ा 7 लाख के पार जा पहुंचा है. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें.

     

    भारत में 40 हजार पार पहुंचा मौत का आंकड़ाभारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमितों के 56,282 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 900 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

    भारत में कुल कोरोना मामले- 19,64,537
    एक्टिव केस- 5,95,501
    ठीक हो चुके मरीजों की संख्या- 13,28,337
    कोरोना से कुल मौतें- 40,699

    त्रिपुरा में संक्रमितों की संख्या 5,646त्रिपुरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 125 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बुधवार को 5,646 हो गई. इसके अलावा दो रोगियों की मौत के साथ मृतकों की तादाद 30 तक पहुंच गई है. त्रिपुरा में अब भी 1,873 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कुल 3,725 रोगी ठीक हो चुके हैं. 18 रोगी दूसरे राज्यों में चले गए हैं. त्रिपुरा में अब तक 1,87,851 लोगों के नमूनों की जांच की जा चुकी है.

    राजस्थान में 1166 नए केस और 13 की मौतराजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को 13 और मौत हुईं जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 745 हो गई है. इसके साथ ही 1166 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 47845 हो गई. उनमें 13251 मरीजों का इलाज चल रहा है.

    गुजरात में कोरोना वायरस के मामले 66,000 पारगुजरात में कोरोना वायरस से 1073 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद बुधवार को कुल मामले 66 हजार के पार चले गए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिन में कोरोना वायरस से संक्रमित 23 और लोगों ने दम तोड़ दिया. अब मृतकों की संख्या 2,557 हो गई है. विभाग के अनुसार, राज्य में कुल मामले 66,777 हो गए हैं. विभाग ने बताया कि राज्य में 1046 और मरीजों को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई है. कोविड-19 के संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 49,405 हो गई है.

     

    मध्य प्रदेश में कोरोना के 652 नए मामलेमध्य प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 652 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 35,734 हो गई है. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से भोपाल के शाहजहानाबाद थाना के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अंसार अहमद सहित 17 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 929 हो गई है. प्रदेश में कुल 35,734 संक्रमितों में से अब तक 26,064 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 8,741 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. बुधवार को 650 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

     

    आंध्र में कोरोना के 10,000 नए केसआंध्र प्रदेश में बुधवार को 10,128 और लोगों के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 1,86,461 हो गई है. लगातार तीन दिन तक 10,000 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद 31 जुलाई के बाद राज्य में संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट आयी थी. राज्य सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में और 77 लोगों की मौत कोविड-19 की वजह से हुई है. अब तक कुल 1681 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 8,729 मरीज संक्रमण से मुक्त हो गए. बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 1,04,3534 संक्रमित ठीक हो चुके हैं जबकि 80,426 कोविड-19 मरीजों का इलाज चल रहा है.

     

    छत्तीसगढ़ में 205 नए केस छत्तीसगढ़ में और 205 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में अब इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10407 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस के दो और मरीजों की मौत की जानकारी मिली है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 258 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. अब तक 7871 मरीजों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. राज्य में 2465 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. राज्य में अबतक कोरोना वायरस संक्रमित 71 लोगों की मौत हुई है.

    महाराष्ट्र में 11 हजार से अधिक मामले

    गुरुवार को महाराष्ट्र में 11,514 नए मामले सामने आए। इस तरह राज्य में अब तक 4,79,779 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। इस दौरान 316 और लोगों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 16,792 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को 10,854 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने से अब तक 3,16,375 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं।

    तमिलनाडु में 30 लाख से अधिक लोगों की जांच

    कोरोना से बुरी तरह प्रभावित तमिलनाडु में अब तक 30 लाख नमूनों की जांच की जा चुकी है। इस बीच गुरुवार को 5,684 नए मामले सामने आए। इन लोगों को मिलाकर अब तक 2,79,144 लोग इस बीमारी की चपेट में चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगातार चौथे दिन सौ से अधिक मौतें होने से राज्य में अब तक इस बीमारी से 4,571 लोग दम तोड़ चुके हैं।

    आंध्र प्रदेश में 10 हजार से अधिक मामले

    आंध्र प्रदेश में गुरुवार को 10,328 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में पीड़ितों की संख्या 1.96 लाख हो गई है। इस दौरान 73 लोगों की मौत होने से अब तक 1753 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं। 24 घंटों के दौरान 8,516 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। राज्य के ऊर्जा मंत्री बीएस रेड्डी के कोरोना की चपेट में आने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अस्पताल में भर्ती 105 वर्षीय महिला को स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गई। छुट्टी मिलने से प्रसन्न महिला ने बताया कि जब उसे पता चला कि उसे कोरोना है तो उसे कतई भय नहीं लगा।

    गुजरात में 50 हजार से अधिक लोग ठीक हुए

    गुजरात में 24 घंटों के दौरान 1,034 नए मामले सामने से राज्य में अब तक संक्रंिमत होने वाले की संख्या 67,811 हो गई। इस दौरान 27 और लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़। राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार 917 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने से राज्य में 50,322 लोग ठीक हो चुके हैं। राज्य में अब तक 9,03,782 नमूनों की जांच हो चुकी है।

    कर्नाटक में छह हजार से अधिक मामले

    कर्नाटक में एक दिन में अब तक के सबसे अधिक 6,805 मामले दर्ज किए गए। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 1,58,254 हो गई है। इस दौरान 93 लोगों की मौत से मृतकों की कुल संख्या 2,897 हो गई है। गुरुवार को 5,602 लोगों को छुट्टी मिलने से अब तक 80,281 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में इस समय 75,068 सक्रिय मामले हैं।

    उधर पड़ोसी राज्य केरल में 1,298 नए मामले सामने आने से राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार हो गई है। इसी तरह तेलंगाना में 2,092 नए मामले दर्ज किए गए। इस दौरान 13 और लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 589 हो गई है।

    सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। हालांकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है। जबकि तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही है। पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में आए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर राज्य है।

    पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 2681 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 65,778 हो गई है। जिसमें से 44,303 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में कुल 1717 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं। जबकि, 21,277 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, 173 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 04 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं।

    असम में नये मरीजों की संख्या 2284 शिनाख्त हुई है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या 50,446 है। जबकि 35,893 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में 1471 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं, 14,429 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस बीच 121 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

    त्रिपुरा नये मरीजों की संख्या 122 शिनाख्त हुई है। कुल मरीजों की संख्या 5642 हो गई है। जबकि, 3725 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 50 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 1869 मरीजों का इलाज चल रहा है। 30 मरीजों की अब तक मौत हो गई है।

    मणिपुर में 75 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में मरीजों की कुल संख्या 3093 हो गई है, वहीं 1862 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 48 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जबकि, 1224 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। अब तक 07 मरीज की मौत हो चुकी है।

    नगालैंड में 93 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। कुल मरीजों की संख्या 2498 हो गई है। राज्य में 685 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 26 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 1804 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 06 मरीजों की हुई मौत।

    अरुणाचल प्रदेश में 65 मरीजों की शिनाख्त हुई है। मरीजों की कुल संख्या 1855 हो गई है। वहीं 1210 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं। पिछले 24 घंटे में 105 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 642 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। 03 मरीजों की अब तक मौत हुई है।

    मेघालय में 22 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 939 हो गई है। जिसमें से 339 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 09 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 595 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है। जबकि 05 मरीजों की मौत हो चुकी है।

    मिजोरम में 03 नये मामले सामने आये हैं। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 505 हो गई है। जबकि, 286 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 04 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं 218 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 01 मरीज राज्य से बाहर चला गया है।

    सिक्किम में 17 मरीजों की शिनाख्त हुई है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 800 हो गई है। वहीं 303 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 04 मरीज स्वस्थ हुए हैं। फिलहाल 496 मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है। जबकि 01 मरीजों की मौत हो चुकी है।

    कहां कितनी मौतें

    पिछले 24 घंटे में 904 लोगों की मौत में से 334 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई. इसके अलावा तमिलनाडु में 112, कर्नाटक में 100, आंध्र प्रदेश में 77, पश्चिम बंगाल में 61, उत्तर प्रदेश में 40, पंजाब में 29, गुजरात में 23, मध्य प्रदेश में 17, राजस्थान और तेलंगाना में 13-13, दिल्ली में 11 और जम्मू-कश्मीर तथा ओडिशा में 9-9 लोगों की मौत हुई है.

    इसके अलावा बिहार और झारखंड में 8-8, हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में 7-7, असम में 6, गोवा में 4, उत्तराखंड में 3, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और छत्तीसगढ़ में 2-2 तथा नगालैंड और त्रिपुरा में 1-1 व्यक्ति ने जान गंवाई है.

    वहीं कुल मौतों की बात करें तो इस मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है जहां मौत का आंकड़ा 16,476 पहुंच गया है. महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडु में 4,461, दिल्ली में 4,044, कर्नाटक में 2,804 और गुजरात में 2,556 लोगों की मौत हुई है.

    इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 1,857, पश्चिम बंगाल में 1,846, आंध्र प्रदेश में 1,681 और मध्य प्रदेश में 929 लोगों की मौत हुई. वहीं राजस्थान में 745, तेलंगाना में 589, पंजाब में 491, हरियाणा में 455, जम्मू-कश्मीर में 426, बिहार में 355, ओडिशा में 225, झारखंड में 136, असम में 121, उत्तराखंड में 98 और केरल में 94 लोगों की मौत हुई है.

    छत्तीसगढ़ में 71, पुडुचेरी में 65, गोवा में 64, त्रिपुरा में 31, चंडीगढ़ में 20, हिमाचल प्रदेश और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 14-14, लद्दाख और मणिपुर में 7-7, नगालैंड में 6, मेघालय में 5, अरुणाचल प्रदेश में 3, दादरा-नगर हवेली और दमन तथा दीव में 2-2 और सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मृतकों में से 70 फीसदी दूसरे बीमारियों से भी ग्रस्त थे.
     

    Shares