भारी हिमपात के कारण अटल टनल सहित लाहौल के सभी पर्यटन स्थल बंद
रोहतांग, बारालाचा शिंकुला व कुंजम दर्रे में दो फुट हिमपात हुआ है। शुक्रवार सुबह से सभी उंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो रहा है। लाहौल-स्पीति में भी सुबह से बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। भारी हिमपात होने से जिला में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मनाली केलांग मार्ग सहित तांदी संसारी…