फोन को किसी और चार्जर से न करें चार्ज, जानिए क्या पड़ता है असर

 कई बार जब लोगों के पास खुद के फोन का चार्जर नहीं होता है, तो वो किसी के भी चार्जर से अपना फोन चार्ज कर लेते हैं। कई बार फोन का चार्जर खराब होने पर लोग बाजार से सस्ता चार्जर लाकर उससे अपना फोन चार्ज करना शुरू कर देते हैं।

अगर आप भी अक्सर अपना मोबाइल फोन किसी और के चार्जर से चार्ज करते हैं, तो यह खबर आप ही के लिए है। दरअसल, किसी दूसरे चार्जर से फोन चार्ज करने पर फोन की बैटरी पर काफी बुरा असर पड़ता है।

हर फोन का अलग चार्जर

आपको अपना फोन उसके साथ आए चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। कई बार जब हम घर के बाहर होते हैं और हमारे पास अपना चार्जर नहीं होता है तो हम किसी के भी चार्जर से अपना फोन चार्ज कर लेते हैं। फोन का चार्जर खराब होने पर लोग सस्ते के चक्कर में लोकल चार्जर खरीद का ले आते हैं। अगर आप अपने फोन को बार-बार किसी और के चार्जर या फिर लोकल लगाकर से चार्ज करते हैं तो इससे बैटरी के कंपोनेंट्स खराब होने का डर रहता है।

अलग-अलग वॉट की होती बैटरी

दूसरों के चार्जर से फोन चार्ज करने पर फोन की बैटरी के खराब होने की संभावना रहती है। क्योंकि, हो सकता है आपके फोन की बैटरी 10 वॉट का चार्जर सपोर्ट करती हो और आप इसे ज्यादा वॉट के चार्जर से चार्ज कर रहे हों। ऐसे में बैटरी पर दबाव पड़ता है। इस स्थिति में फोन फट भी सकता है या उसकी बैटरी खराब भी हो सकती है।

बैटरी खराब होने से बचाएं

मोबाइल फोन को हमेशा उसके साथ आए चार्जर से ही चार्ज करना चाहिए। कई बार फोन का चार्जर किसी कारणवश खराब हो जाता है, तो लोग बाजार से सस्ता चार्जर ले आते हैं। अपने फोन की बैटरी की हेल्थ को सही रखने के लिए हमेशा ओरिजिनल चार्जर ही खरीदें। पैसों के लालच में सस्ता चार्जर लाना आपके फोन बैटरी को खराब कर सकता है। थोड़े पैसे बचाने के चक्कर में बाद में आपको अपने फोन पर बड़ा खर्चा करना पड़ेगा।

Shares