स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए अलर्ट जारी किया है. बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि आपका खाता बैंक की किसी भी ब्रांच में हो तो तुरंत आप अपना आधार कार्ड (Aadhaar card) अपने अकाउंट से लिंक करा लें.
SBI की ओर से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक अगर आप किसी भी सरकारी स्कीम का फायदा लेना चाहते हैं या फिर आपके खाते में किसी भी तरह की सब्सिडी आती है तो इसके लिए आपका आधार खाते से लिंक होना अनिवार्य है. आधार लिंक न होने पर आपके खातें में सब्सीडी या किसी अन्य सरकारी स्कीम (government scheme) के तहत आने वाला पैसा फंस सकता है.
आप अपने बैंक अकाउंट को ऑफलाइन (offline) या ऑनलाइन (online) किसी भी तरीकों से लिंक करा सकते हैं. हम आपको बता रहें है कि आप कैसे आसानी से वेबसाइट, एप, या एटीएम और ब्रांच से अपने आधार को बैंक अकाउंट से लिंक करा सकते हैं.
SBI Anywhere App: एसबीआई एप से ऐसे लिंक करें आधार
- सबसे पहले एप लॉग-इन करें.
- यहां दिए गए ‘Requests’ पर जाएं और ‘Aadhaar’ पर क्लिक करें.
- अब ‘Aadhaar linking’ पर क्लिक करें.
- यहां ड्रॉप डाउन लिस्ट से सीआईएफ फॉर्म को सेलेक्ट करें.
- अब यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- नियम व शर्तों के बॉक्स पर यस (Yes) क्लिक करें.
- आधार कार्ड लिंक होने पर इसकी जानकारी आपको मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी.
Online Aadhaar Link Process: ऑनलाइन ऐसे लिंक करें आधार
- सबसे पहले www.onlinesbi.com पर जाकर लॉग इन करें.
- माय अकाउंट (My Account) के विकल्प से “Link your Aadhaar number” पर क्लिक करें.
- अब यहां अपना अकाउंट नंबर सेलेक्ट करें, इसके बाद आधार नंबर दर्ज करें फिर सबमिट पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको अपने फोन नंबर के आखिरी दो अंक दिखाई देंगे.
- आधार नंबर लिंक होने पर इसकी जानकारी आपको अपने मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी.
SBI ATM: एटीएम से ऐसे लिंक करें आधार
- एसबीआई एटीएम पर अपने कार्ड को स्वाइप करने के बाद पिन दर्ज करें.
- यहां ‘Service Registrations’ के विकल्प को सेलेक्ट करें.
- यहां दिए गए ‘Aadhaar registration’ के विकल्प को चुनें.
- अब अपने एसबीआई खाते का प्रकार चुनें.
- इसके बाद यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें.
- आधार कार्ड खाते से लिंक होने का स्टेटस आपको मोबाइल पर एसएमएस से मिल जाएगा.