नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। कई राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, तो वहीं कई राज्यों में बारिश हो रही है जिसके कारण फिर ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम में बदलाव हो रहा है। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और मध्य भारत के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी किया है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ बारिश को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है, तो वहीं हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बर्फबारी और हल्की से मध्य बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन राज्यों में होगी बारिश
एक साथ कई सिस्टम सक्रिय हो गए हैं जिसके कारण मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के कई इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी, झारखंड, मप्र, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के विदर्भ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान बारिश के साथ ओला भी पड़ने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश में बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल, बालाघाट में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से 19 फरवरी तक उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। इसके साथ ही आने वाले 4-5 दिनों के दौरान उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में रात के तापमान में गिरावट होगी।
महाराष्ट्र में बारिश की चेतावनी
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में भी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि आज और कल महाराष्ट्र के अधिकतर इलाकों में बारिश हो सकती है। प्रदेश के 15 जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के हिस्सों में भी बारिश हो सकती है।