देश में 24 घंटे में नए मरीजों का आंकड़ा 90 हजार पार

.

देश में अब तक कोरोना मरीजों की कुल संख्या- 42,04,614
कोरोना की कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा- 71,642
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई- 32,50,429
पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या- 90,802
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की संख्या- 1,016
देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस – 8,82,542

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. यहां अब तक 42 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 71 हजार से ज्यादा की जान जा चुकी है. वहीं दिल्ली और महाराष्ट्र में रोज नए रिकॉर्ड बन रहे हैं. रविवार को दिल्ली में पिछले 72 दिनों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए. वहीं महाराष्ट्र में नए कोरोना मरीजों की संख्या ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. यहां 24 घंटे में 23 हजार से ज्यादा नए मरीजों के मिलने चिंता बढ़ गई है.
देश में 8.82 लाख एक्टिव केस

देश में कोरोना फुल स्पीड से आगे बढ़ रहा है. भारत में कोरोना का आंकड़ा 42 लाख के पार जा चुका है. देश में कोरोना से अबतक 71 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि राहत की बात ये है कि 32 लाख से ज्यादा मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं. जबकि देश में 8.82 लाख के करीब एक्टिव केस हैं.

उत्तरप्रदेश
रविवार को राज्य में 6 हजार 777 नए संक्रमित मिले। यह एक दिन में मिले अबतक की सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या है। इससे पहले कल यानी शनिवार को सबसे अधिक 6 हजार 692 केस दर्ज हुए थे। राज्य में अब तक 2 लाख 66 हजार 283 लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य में 32 हजार 94 लोग होम आइसोलेशन में हैं। संक्रमण के चलते राज्य में अब तक 3,920 लोगों की जान जा चुकी है।

मध्यप्रदेश
जो कोरोना मरीज आयुष्मान योजना में पंजीकृत नहीं हैं और राज्य सरकार से अनुबंधित किसी कोविड केयर अस्पताल में भर्ती हैं, उनके लिए राहत भरी खबर है। अब ऐसे मरीजों के इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार देगी। इसके लिए इन मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने और इलाज के खर्च की पूरी जानकारी एक तय फॉर्मेट में भरकर अस्पताल प्रबंधन को देनी होगी। यह फॉर्मेट अस्पताल ही उन्हें उपलब्ध कराएगा।

उधर, एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा 1694 संक्रमित मिले। यह लगातार चौथा दिन है, जब 1600 से ज्यादा केस मिले। 24166 सैंपल जांचे गए, इससे संक्रमण दर भी बढ़कर 7% पर पहुंच गई है। अब 51 जिलों में 200 से ज्यादा पॉजिटिव केस हो चुके हैं। केवल उमरिया में 156 ही पॉजिटिव हैं।

केरल

केरल के वित्त मंत्री डॉ टीएम थॉमस इसाक रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. उन्हें यहां मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित होने वाले राज्य के पहले कैबिनेट मंत्री हैं. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उन्हें मामूली ज़ुकाम था, जिसके बाद उनके नमूनों की जांच की गई तो रविवार को उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. अधिकारी ने बताया, ‘अन्य सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. मंत्री को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.’ केरल में रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 3082 लोगों में जानलेवा संक्रमण की पुष्टि हुई है.

राजस्थान
राज्य में 171 दिन बाद सोमवार से धार्मिक स्थल खुल गए। कोरोना संक्रमण के कारण इन धार्मिक स्थलों को करीब छह माह पहले बंद कर दिया गया था। पुष्कर का विश्व विख्यात ब्रह्मा मंदिर और अजमेर दरगाह के द्वार भी खोल दिए गए। राज्य सरकार ने 20 मार्च से सभी मंदिर बंद करने का ऐलान किया था।

उधर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि राज्य में संसाधनों की कोई कमी नहीं है। हमारे पास 3018 ऑक्सीजन बेड हैं, जिनमें 872 ही इस्तेमाल किए जा रहे हैं। 913 आईसीयू बेड हैं, जिनमें 406 और 490 वेंटिलेटर में से 113 पर ही मरीज हैं।

जम्मू कश्मीर
जम्मू कश्मीर में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,316 नए मामले सामने आए तथा कोविड-19 के 14 और मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संघ शासित प्रदेश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 43,557 हो गई और मृतकों की संख्या 784 पर पहुंच गई. 24 घंटे में संक्रमण के 1 हजार से अधिक नए मामले चौथी बार सामने आए हैं. प्रदेश में 1 दिन में सामने आने वाले मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है. जम्मू कश्मीर में अब कोविड-19 के 10,446 मरीज उपचाराधीन हैं. उन्होंने कहा कि अब तक 32,327 मरीज ठीक हो चुके हैं. यहां इस महामारी से 784 मरीजों की मौत हो चुकी है.

उत्तराखंड
उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के एंटीजन जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कैबिनेट मंत्री कौशिक एक संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण शनिवार से ही पृथक-वास में थे और रविवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पीसीआर जांच रिपोर्ट सोमवार को आएगी लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की सलाह पर उन्होंने एम्स ऋषिकेश में भर्ती होने का निर्णय लिया है. इसके अलावा, प्रदेश के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल के पुत्र और एक भतीजी कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर अपने स्टॉफ के सदस्यों समेत अगले कुछ दिनों के लिए गृह पृथक-वास में चले गए हैं.

बिहार.
राज्य में लगातार तीसरे दिन भी कोरोना सैंपल की जांच डेढ़ लाख से ज्यादा हुई। यह संख्या बढ़कर 1 लाख 51हजार 33 हो गई है। राज्य का रिकवरी रेट भी 88.24% हो गया है। यह राष्ट्रीय औसत से तकरीबन साढ़े ग्यारह फीसदी से अधिक है। उधर, राज्य सरकार ने कहा कि पोस्ट कोविड ट्रीटमेंट वार्ड में मरीज तब तक रखे जाएंगे, जब तक वे पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक तौर पर स्वस्थ नहीं हो जाते।

असम
असम में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,537 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य मंत्री हेमंत विश्व सरमा ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,25,459 हो गई है. उन्होंने बताया कि राज्य में इस महामारी से आठ और मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 360 पहुंच गई. राज्य में आज कोविड-19 के कुल 1763 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. सरमा ने बताया कि राज्य में अभी 28,273 मरीजों का इलाज चल रहा है. राज्य में इस बीमारी से अब तक कुल 96,823 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,100 नए मामले सामने आए तथा इस महामारी से 24 और मरीजों की मौत हो गई. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस तरह राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 45,263 हो गई और मृतकों की संख्या 380 पहुंच गई. उन्होंने कहा कि दिन में 711 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. अधिकारी ने बताया कि अब तक राज्य में कोविड-19 के 21,198 मरीज ठीक हो चुके हैं और इस समय 23,685 मरीजों का इलाज चल रहा है.

8:52 AM
(एक घंटा पहले)
हिमाचल में 54 मरीजों की मौत
Posted by :- Ajit Tiwari
हिमाचल प्रदेश में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 397 नए मामले सामने आए. इसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 7,416 हो गई. विशेष सचिव (स्वास्थ्य) निपुण जिंदल ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के 2,176 मरीजों का इलाज चल रहा है. अब तक राज्य में महामारी से 54 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिंदल ने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के 5,138 मरीज ठीक हो चुके हैं.

)
नोएडा
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में तैनात कुल पुलिस कर्मियों में से 145 कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और उनमें से 75 प्रतिशत ठीक हो चुके हैं. अधिकारियों ने बताया कि जिले में अभी 34 पुलिसकर्मियों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है. गौतम बुद्ध नगर पुलिस के कोविड-19 नोडल अधिकारी अंकुर अग्रवाल ने कहा, ‘अब तक जिले में 145 पुलिसकर्मियों की जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है और इनमें से 110 ठीक हो चुके हैं और 34 पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है और एक की मौत हो चुकी है.’

दिल्ली
दिल्ली में रविवार को पिछले 72 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 3,256 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या 1,91,499 पहुंच गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 29 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,567 पहुंच गई. गत 26 जून के बाद से पहली बार दिल्ली में संक्रमण के मामलों की संख्या एक दिन में 3,000 के पार चली गयी है. सितंबर में लगातार पांचवें दिन एक दिन में कोविड-19 के मामले 2,000 से अधिक सामने आये हैं. राजधानी में 26 जून को कोरोना वायरस के 3,460 मामले दर्ज किये गये थे. उन्होंने बताया कि इस समय 20,909 मरीजों का इलाज चल रहा है.

महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में रविवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 23,350 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया, जिसके बाद राज्य में कुल मामले 9 लाख के पार चले गए. एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को 328 संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 26,604 हो गई. उन्होंने बताया कि राज्य में अस्पताल से छुट्टी पाने वाले मरीजों की संख्या 6,44,400 है जबकि 2,35,857 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं. अधिकारी ने बताया कि 46,47,742 नमूनों की जांच की गई है. कुल मामले 9,07,212 हैं.

Shares