देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 30 लाख के पार,पिछले 24 घंटों में आए 69,239 नए मामले

-पिछले 24 घंटों में 912 लोगों की मौत
-ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत बढ़कर हुआ 74.89
 
नई दिल्ली, 23 अगस्त । देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69 हजार 239 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 30,44,941 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 912 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 56,706 तक पहुंच गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 7,07,668 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में 57,989 मरीज ठीक हो गए हैं। कोरोना से अबतक 22,80,567 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट बढ़कर 74.89 प्रतिशत हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्राप्त अब तक के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हजार के पार पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण के मामलों में भारत दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. अमेरिका और ब्राजील के बाद दुनिया में सर्वाधिक प्रभावित देश भारत है.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह 8 बजे जारी कोरोना का आंकड़ा

देश में कोरोना अब तक कोरोना मरीजों की संख्या   30,44,941
कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा   56706
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या हुई    22,80,566
पिछले 24 घंटे में कोरोना से हुई मौतों की संख्या   9 12
पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामलों की संख्या   69,239
देश में कुल एक्टिव अब कुल एक्टिव केस   7,07,668

भारत में बढ़ा रिकवरी रेट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि महामारी को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की दर 74.69 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि इस साल के अंत तक भारत कोरोना वैक्सीन तैयार कर लेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी दावा किया कि दुनिया में सबसे अच्छा रिकवरी रेट भारत का है.

अब तक कितने सैंपलों की हुई जांच

महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
महाराष्ट्र का महाराष्ट्र राज्य कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है. महाराष्ट्र में शनिवार रात तक पिछले 24 घंटे में करीब साढ़े 14 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. शनिवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6,71,942 पहुंच गया है. जबकि 21,995 मरीजों की जान जा चुकी है. शनिवार को एक दिन में राज्य में कोरोना के 14,492 नए मामले सामने आए और 297 लोगों की मौत हुई.

बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 600 से अधिक
बिहार में शनिवार को कोविड-19 के 2,238 नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1.19 लाख हो गई है. जबकि 13 और मरीजों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा 600 पार पहुंच गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राज्य सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है. जबकि राज्य में अब तक 95,372 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं.

हिमाचल प्रदेश में करीब 4900 कोरोना मरीज
हिमाचल प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4,896 हो गई है. वहीं राज्य में कोविड-19 से अब तक जान गंवानों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. राजधानी शिमला में अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि राज्य में अभी कुल 1,478 एक्टिव केस हैं. वहीं, राज्य में अबतक 3,341 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.

झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या 29 हजार के पार
झारखंड में शनिवार को कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29103 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में शनिवार को पिछले 24 घंटो में 13 और कोविड-19 मरीजों की मौत हो गई. जिसके साथ राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 310 तक पहुंच गई है. राज्य में अब तक 19186 कोरोना मरीज ठीक भी हुए हैं.

 

मध्यप्रदेश
राज्य में शनिवार को संक्रमण के एक दिन में सबसे ज्यादा 1226 नए मामले सामने आए। प्रदेश में अब तक 51 हजार 866 लोग संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 21 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की संख्या अब 1206 हो गई है। राज्य के 52 में से 19 जिलों में रिकवरी रेट 80% से ज्यादा हो गया है। इनमें 94.4% के साथ मुरैना पहले नंबर पर है। वहीं, भोपाल और उज्जैन में 81-81% मरीज ठीक हो चुके हैं।

 

राजस्थान
राज्य में बीते 24 घंटे में 1310 मामले सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 69 हजार 264 पहुंच गया। 11 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 3, अजमेर, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, पाली, सीकर, उदयपुर, कोटा और टोंक में 1-1 की मौत हुई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 944 पहुंच गया। इस बीच, बारां में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर 27 अगस्त तक पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया गया है।

 उत्तरप्रदेश
राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के सबसे ज्यादा 5217 मामले आए। इससे पहले 19 अगस्त को 5076 केस आए थे। 24 घंटे में 4638 मरीज ठीक हुए, जबकि 70 लोगों की मौत हो गई। 509 एक्टिव केस बढ़े। लगातार 5 दिन की गिरावट के बाद एक्टिव केस में बढ़ोतरी दर्ज की गई। यहां शनिवार को 1.25 लाख टेस्ट किए गए। यह देश में सबसे ज्यादा है।

महाराष्ट्र
राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण के 14 हजार 492 नए मामले सामने आए। यह तीसरा दिन था जब राज्य में 14 हजार से ज्यादा केस आए। यहां गुरुवार को 14 हजार 647 और शुक्रवार को 14 हजार 161 केस आए थे। राज्य में संक्रमण में सबसे बदतर हालत पुणे की है। यहां मुंबई से भी ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। जिले में कुल 1.47 लाख केस आ चुके हैं। इनमें से करीब 50 हजार मरीज बीते 18 दिनों में ही बढ़े हैं।

. बिहार
राज्य में बीते 24 घंटे में 2238 केस आए, जबकि 3531 मरीज ठीक हो गए। 1306 एक्टिव केस कम हुए। यह लगातार 7वां दिन था, जब एक्टिव केस में कमी दर्ज की गई। राज्य में शनिवार को 1.02 लाख टेस्ट किए गए। उत्तरप्रदेश के बाद यहां सबसे ज्यादा जांच की जा रही हैं। यहां अब तक 23.31 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

Shares