भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश पूर्वी जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया

 

राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अधिकांश पूर्वी जिलों में मानसून मेहरबान हो गया है। यहां बीती रात से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर प्रदेश और गुजरात में ऊपरी हवाओं का चक्रवात और एक ‘ट्रफ लाइन’ के गुजरने के अलावा बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही है। इससे ऐसी संभावना है कि अगले 24 घंटे के दौरान दक्षिण पश्चिम मानसून फिर से जोर पकड़ेगा। 25 जून तक इसके पूरे प्रदेश में छा जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने शहडोल, रीवा, मंडला, बालाघाट, होशंगाबाद, उज्जैन के जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी कर दिया है।

राजधानी भोपाल में सोमवार देर रात से रुक-रुककर बारिश का का सिलसिला मंगलवार सुबह 12 बजे तक जारी रहा। रात में करीब 32 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। कई इलाकों में बिजली गुल रही। मंगलवार सुबह भी हल्की बूंदाबादी के बीच 9 बजे 10 बजे के बीच पूरे शहर में बारिश होती रही। भोपाल के लिए बारिश के लिहाज से जून का महीना सबसे अच्छा साबित हुआ है। एक जून से 22 जून तक की स्थिति में भोपाल में कुल 13.42 इंच बारिश हो चुकी है, जो प्रदेशभर में सबसे ज्यादा है। जून महीने की सालाना औसत बारिश 2.75 इंच (70.1 मिलीमीटर) है, इसकी तुलना में लगभग पांच गुना ज्यादा पानी गिर चुका है। अभी जून माह के आठ दिन बाकी हैं और मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले दिनों में भोपाल में भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार, बीते 24 घंटे में भोपाल 5.4, जबलपुर 14.9, छिंजवाड़ा 13.4, होशंगाबाद 6.2, पचमढ़ी 9.2, बैतूल 1.2, सतना 12.8, रीवा  14.4, सीधी 30.6, सागर 1.8, रायसेन 13.8, उज्जैन 31.0, रतलाम 3.0, खरगोन 21.6, नरसिंहपुर 27.0, सिवनी 28.4, मरिया 39.9, मंडला में 8.0 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

Shares