कोरोना के प्रसार में कमी लाने के लिए देश में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी. जून महीने से लॉकडाउन को खोलने की योजना पर काम चल रहा है. लेकिन हाल के दिनों में कोरोना के मामले और भी तेजी से बढ़ रहे हैं. रविवार के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,46,628 हो गई है. हालांकि 1,19,293 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर घर लौट चुके हैं. भारत में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस के कारण 6,929 मरीजों ने दम तोड़ दिया है. भारत इटली को पीछे छोड़कर कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सबसे बुरी तरह से प्रभावित दुनिया का छठा देश बन गया है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालयों के आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका, ब्राजील, रूस, स्पेन और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत अब छठे स्थान पर आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,20,406 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है जबकि 1,19,293 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है.
कोरोना वायरस का पीक पर आना बाकी- AIIMS निदेशकAIIMS निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अभी कोरोना वायरस का पीक पर आना बाकी है. अलग-अलग राज्यों में पीक का समय अलग-अलग हो सकता है. दिल्ली, मुंबई के जो हॉटस्पॉट्स हैं वहां पर हम कह सकते हैं कि लोकल ट्रांसमिशन हो रहा है, लेकिन पूरे देश में ऐसी स्थिति नहीं है. 10 से 12 ऐसे शहर है जहां पर लोकल ट्रांसमिशन के चांसेस हैं और 70 से 80 केस वहीं से आ रहे हैं. वहीं लॉकडाउन खोलने को लेकर डॉ. गुलेरिया ने कहा कि लॉकडाउन से हमें फायदा हुआ लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ कि केसस एकदम आने कम हो गए. ऐसे में गरीबों की मदद के लिए इसे धीरे-धीरे खोलना अनिवार्य हो गया है. अब जब लॉकडाउन खुल रहा है तो हरेक व्यक्ति की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. फिर चाहे वो मास्क लगाना हो या सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना
अनलॉक -1 में राजस्थान के बाद उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार हो गई। इसके साथ, उत्तरप्रदेश देश का छठा राज्य बन गया, जहां कोरोना के मामले 10 हजार 103 से ज्यादा हो गए। आंकड़े बता रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में संक्रमण प्रवासियों की वजह से भी बढ़ा है। 2500 से ज्यादा प्रवासी संक्रमित मिले हैं। राज्य में 15 लाख से भी ज्यादा प्रवासी और मजदूर अलग-अलग राज्यों से लौट चुके हैं। इनके लिए केंद्र सरकार ने एक मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई थीं।
मध्यप्रदेश: राज्य में शनिवार को 232 नए मरीज समाने आए और 15 लोगों ने जान गंवाई। भोपाल में 51 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। इसी के साथ राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या 1733 हो गई। इसके अलावा इंदौर में 35, शाजापुर में 20, नीमच में 18, बुरहानपुर में 15, भिंड में 14, उज्जैन में 12 और ग्वालियर में 10 संक्रमित बढ़े। राज्य में कुल 9228 मरीज मिल चुके हैं।
उत्तरप्रदेश: यहां शनिवार को 370 नए मरीज मिले, जबकि 11 लोगों ने दम तोड़ा। कानपुर में 32, गाजियाबाद में 19, वाराणसी में 18, जौनपुर में 15 और गौतमबुद्धनगर में 14 संक्रमित बढ़े। प्रदेश में अब तक 10 हजार 103 मरीज मिल चुके हैं। यहां इस बीमारी से अब तक 268 लोगों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र: प्रदेश में शनिवार को 2739 संक्रमित बढ़े और 120 लोगों की मौत हो गई। सिर्फ मुंबई में ही 47 हजार 354 केस सामने आ चुके हैं। यहां 1247 नए मरीज मिले। महाराष्ट्र में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 82 हजार 968 हो गई, इनमें से 42 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
राजस्थान: यहां शनिवार को 253 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और 13 लोगों की जान गई। भरतपुर में 63, जोधपुर में 53, जयपुर में 36, सवाई माधोपुर में 15, पाली में 14, सीकर में 13 और चूरू में 10 मरीज मिले। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार 337 हो चुकी है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 231 हो गया है।
बिहार: यहां शनिवार को 233 पॉजिटिव केस मिले। सुपौल में 28, मधुबनी और पूर्णिया में 16-16, मुंगेर में 15, सीवान में 13, सारण में 11 और समस्तीपुर में 10 मरीज मिले। राज्य में कोरोना के 4831 केस आ चुके हैं। इनमें से 29 ने जान गंवाई है। 88 हजार 313 सैंपल की जांच हो चुकी है।