देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 81 हजार 827 मामले ,अब तक 5185 संक्रमितों की मौत हुईं

नई दिल्ली. मध्यप्रदेश और पश्चिम बंगाल के बाद अब तमिलनाडु ने भी लॉकडाउन 30 जून तक बढ़ा दिया है। यहां सभी जिलों को 8 जोन में बांटा गया है। सरकार ने कहा है कि आवाजाही के लिए ई-पास जरूरी नहीं होगा। कांचीपुरम, चेंगलापट्‌टू और तिरुवल्लूर के 7 जोन और चेन्नई के 8 जोन में पब्लिक ट्रांसपोट बंद रहेंगे। राज्य में आईटी कंपनियां या इससे जुड़ी सेवाओं में 20% कर्मचारियों (अधिकतम 40 लोग) के साथ काम किया जा सकता है।

देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख 81 हजार 827 मामले सामने आ चुके हैं। रिकॉर्ड 8332 मरीज बढ़े, 4303 लोग ठीक हुए और 205 की मौत हुई। एक दिन पहले ही 8140 संक्रमित बढ़े थे। रिकॉर्ड 11 हजार 735 लोग ठीक हुए थे और सबसे ज्यादा 269 लोगों की मौत हुई थी। यह लगातार दूसरा दिन था, जब देश में 8 से ज्यादा संक्रमित बढ़े और 200 से ज्यादा ठीक हुए। कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 47.40% हो गया है।

दिल्ली पुलिस के ASI की मौत

कोरोना वायरस के कारण दिल्ली पुलिस के किसी पुलिसकर्मी की मौत का दूसरा मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस के फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शेषमणि पांडेय की मौत हो गई. गौरतलब है कि कांस्टेबल अमित राणा की भी कोरोना के कारण मौत हो गई थी.
तमिलनाडु ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को 8 जोन्स में बांटा

तमिलनाडु ने 30 जून तक लागू लॉकडाउन के दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट को 8 जोन में बांटा है. राजधानी चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लुर और चेंगलपट्टू को छोड़कर अन्य इलाकों में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के 50 फीसदी वाहनों के परिचालन को अनुमति होगी.
मध्यप्रदेश: शनिवार को कोरोना संक्रमण के 242 नए केस मिले और 9 मरीजों की मौत हुई। संक्रमितों की संख्या 7891 हो गई है। राज्य में इस बीमारी से अब तक 343 लोग जान गंवा चुके हैं। उधर, सागर जिला नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां शुक्रवार को 24 केस मिले। अब शहर में संक्रमितों की संख्या 165 हो गई।
हरियाणा में 8 जून से पाबंदी हटाने की तैयारी

हरियाणा सरकार राज्य के अंदर और बाहर यात्रा प्रतिबंध हटाने का ऐलान कर चुकी है. सरकार 8 जून से सभी पाबंदियां हटा सकती है. केवल कंटेनमेंट इलाकों में ही सख्ती बरती जाएगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गृह मंत्री से मांग की है कि 1 जुलाई से स्कूल खोलने की भी अनुमति दी जाए.
महाराष्ट्र: शनिवार को 2940 नए मरीज मिले और 99 की जान गई। अब तक 65 हजार 168 संक्रमित मिल चुके हैं। एक दिन में 114 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए और एक की मौत हो गई। राज्य में 2325 पुलिस जवान कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें से 26 की जान गई। अब सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू खाने और थूकने पर 1 से 5 हजार रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा।
  • उत्तरप्रदेश: शनिवार को कोरोना संक्रमण के 256 केस आए और 12 मरीजों की जान गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 7701 हो गई। अब तक 22 लाख प्रवासी मजदूर लौट चुके हैं। इनमें 2012 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल मौत का आंकड़ा 213 हो गया है।
  • राजस्थान: शनिवार को 252 मामले आए और 9 लोगों की मौत हुई। बीते 24 घंटे में पाली में 41, कोटा में 12, उदयपुर में 9, भरतपुर में 25, जयपुर में 29, गंगानगर, बारां और हनुमानगढ़ में 1-1 संक्रमित मिला। राज्य में मरने वालों की संख्या 193 हो गई।
  • बिहार: शनिवार को संक्रमण के 206 मामले आए और 6 की जान गई। इनमें से बेगूसराय में 19, दरभंगा में 17, भोजपुर में 14, शेखपुरा में 15, मधेपुरा में 10 मरीज मिले हैं। राज्य में 3 मई के बाद आने वाले 2310 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 569 महाराष्ट्र, 503 दिल्ली और 325 गुजरात से आए हैं। प्रदेश में अब मरीजों की संख्या 3565 है।

 

Shares