सीहोर:
जिले में 119 व्यक्ति संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स में रखे गए
शासकीय स्कूल, शासकीय छात्रावास, आश्रम स्कूल, निजी चिकित्सालय, ग्राम पंचायतों में बनाए गए संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर्स
कोविड-19 (कोरोना संक्रमण) से बचाव एवं सावधानियों के मद्देनजर जिले में जांच, स्क्रीनिंग, सेम्पल कलेक्षन की समुचित व्यवस्थाएं की गई है। अन्य राज्यों तथा अन्य जिलों से सीहोर आए हुए कई व्यक्तियों को भ् संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा सभी ब्लाक मेडिकल आफिसर को निर्देशित किया गया है कि होम क्वारंटाइन तथा संस्थागत क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों को क्वारंटाइन नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएं एवं उनकी दैनिक स्क्रीनिंग मैदानी अमले,मोबाइन मेडिकल यूनिट अथवा पी.एच.एम.यू.,काम्बेट दलों द्वारा किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। क्वारंटाइन सेंटर्स में हैदराबाद ,मुम्बई, देवास, इंदौर, भोपाल, गुजरात, पीथमपुर, उज्जैन, पूणे, रीवा, चित्रकूट, बिहार, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, पटना,महाराष्ट्र के कई जिलों सहित अन्य कई स्थानों से आए हुए व्यक्तियों को रखा गया है। क्वारंटाइन सेंटर्स में उनके ठहरने, खान-पान सहित स्वास्थ्य परीक्षण, स्क्रीनिंग, सुरक्षा की समुचित व्यस्थाएं की गई है।
आष्टा के शासकीय माडल स्कूल में 50 बेड का संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया हैं जिसमें 39 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया था जिसमें से 11 लोग क्वारंटाइन अवधि पूर्ण कर अपने घर वापस जा चुके है। वहीं शिवालय हास्पिटल कन्नौद रोड आष्टा में 10 बेड का क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है यहां अब तक किसी भी व्यक्ति को नहीं रखा गया है। 20 बिस्तर के पुष्प क्ल्याण अस्पताल आष्टा में 01 व्यक्ति को रखा गया है। सिविल अस्पताल आष्टा में संस्थागत क्वारंटाइन के लिए 10 बेड सुरक्षित किए गए है यहां 07 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया था जिसमें से 04 वयक्ति क्वारंटाइन की अवधि पूर्ण कर अपने निवास पर जा चुके है, 04 व्यक्ति अब भी क्वारंटाइन सेंटर में है।
सीहोर के आवासीय खेलकूद संस्थान को कोविड केयर सेंटर बनाया गया यहां 100 बेड आरक्षित किए गए है। अब तक किसी भी व्यक्ति को नहीं रखा गया है। कोविड केयर सेंटर में संक्रमित व्यक्ति, कम गंभीर, संदिग्ध संक्रमित जिसका सेम्पल भेजा गया हो तथा निजी संस्था से रेफर किए गए संदिग्ध संक्रमित मरीज को रखा जाएगा। वैशाली नगर सीहोर स्थित शासकीय बालक छात्रावास को क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया हैं जहां 150 बेड आरक्षित किए गए है। यहां पर सीहोर के 13 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन के लिए रखा गया है। इछावर विकासखण्ड के प्राथमिक स्कूल रामनगर में 09 व्यक्ति, प्राथ.स्वास्थ्य केन्द्र तोरनिया में 01, प्राथ.शाला. लाउखेडी 01, प्राथ.शाला नयापुरा 01, प्राथ.शाला मोलगा में 01,षास.माध्यमिक शाला दिवडिया में 03 व्यक्ति,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ब्रिजिशनगर में 04, माध्य.विद्यालय फांगिया में 02, माध्यमिक शाला नादान में 18 व्यक्ति, वीरपुरा आंगनबाड़ी केन्द्र में 01 व्यक्ति, शासकीय माडल स्कुल इछावर में 01,कस्तूरबा कन्या आश्रम भाउखेडी में 07 व्यक्ति तथा प्राथमिक शाला बोरदी में 1 व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है। विकासखण्ड बुदनी के होलीपुरा एकलव्य आवासीय विद्यालय में 12 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया था जिनकी क्वारंटाइन अवधि पूर्ण होने पर उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन से छुट्टी दे गई है। हथनौरा अंतर्गत मुरारी के शासकीय स्कूल में 14 व्यक्तियों को रखा गया है। विकासखण्ड नसरूल्लागंज अंतर्गत गिल्लौर में स्थित आश्रम, नसरूल्लागंज के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास तथा अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। यहां अब तक किसी भी व्यक्ति को नहीं रखा गया है। विकासखण्ड श्यामपुर अंतर्गत शासकीय स्कूल जताखेड़ा में 04 व्यक्ति, ग्राम पंचायत सतपिपलिया में 02, ग्राम पंचायत भवन जमुनिया तालाब में 10, तथा ग्राम पंचायत शेखपुरा में 02 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है।
#JansamparkMP
#MPFightsCorona