ठगी करने वाले स्वयं को बैंक, वैलेट, संस्था, कम्पनी का कस्टमर केयर/प्रतिनिधि बताकर, आवेदकों को झाँसे में लेकर करते थे ठगी
विभिन्न वेबसाइट पर कस्टमर केयर प्रतिनिधि तथा हेल्पलाइन नम्बर के स्थान पर ठगी करने वाले व्यक्तियों द्वारा स्वयं के मोबाईल नम्बर किये गए अपलोड, प्राप्त शिकायतों की जाँच पर से 31 आरोपियों के विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज। क्राइम ब्रान्च थाने पर हुआ प्रकरण पंजीबद्ध। किसी कम्पनी अथवा संस्थान से मदद लेने हेतु गूगल सर्च…