इन दिनों देश के कई इलाके साइबर क्राइम और फर्जी कॉल्स के गढ़ बन गये हैं। इनमें से ज्यादातर के बारे में आपको जानकारी है और इनके खिलाफ शिकायत होने पर पुलिस का कार्रवाई हो सकती है। लेकिन अब ऐसे फर्जी कॉल्स आ रहे हैं, जिनको ट्रेस करना या जिनके खिलाफ कोई कार्रवाई करना संभव नहीं होता। दरअसल स्कैमर्स ने यूजर्स को निशाना बनाने का नया तरीका ढूंढ लिया है। अब स्कैमर्स नॉर्मल कॉल की जगह लोगों को WhatsApp कॉल करके अपना निशाना बना रहे हैं। इनसे बहुत ही सावधान रहने की जरुरत है।

जानिए उनका तरीका

पुलिस के पास और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसी कई शिकायतें आई हैं जिसमें यूजर्स ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ समय WhatsApp पर स्कैम कॉल्स आ रही हैं। खास बात यह है कि यह स्पैम कॉल उन्हें देश के नंबर्स से नहीं बल्कि इंटरनेशनल नंबर्स से आ रही हैं। आम तौर पर इन नंबरों की शुरुआत +84 (Vietnam), +62 (Indonesia) या +223 (Mali) से होती है। इनमें ज्यादातर दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों के नंबर शामिल हैं। अभी यहयह साफ नहीं है कि यह कॉल्स उन देशों से आ रही है या फिर देश में बैठे लोग ही इन फेक नंबर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। लेकिन साइबर सिक्योरिटी से जुड़े विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के इंटरनेशनल नंबर खरीदना कोई मुश्किल बात नहीं है।

कैसे करें बचाव?

इस समस्या पर अब आम जनता के साथ-साथ टेलीकॉम कंपनियों ने भी गंभीरता बरतनी शुरू कर दी है। आम यूजर्स जहां DND लगाकर अनचाहे कॉल्स को ब्लॉक कर रहे हैं, उसी तरह टेलीकॉम कंपनियां नया AI फिल्टर लेकर आई है। AI फिल्टर की मदद से कंपनियां उन नंबर की पहचान कर उन्हें ब्लॉक कर रही है, जिससे स्पैम कॉल्स आती हैं। लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरुरत है। इसके अलावा आप जानते ही होंगे कि भारत में फोन नंबर का कोड +91 है। ऐसे में अगर आपको दूसरे किसी कोड से फोन आए, तो विशेष सावधानी बरतें। ध्यान रखें, ऐसे कॉल्स अक्सर व्हाट्सएप पर आते हैं, क्योंकि इंटरनेट कनेक्शन के कारण इन कॉल्स में ज्यादा बिल नहीं आता है।