वित्त मंत्री के बजट भाषण की प्रमुख बातें

 

 

*निर्मला सीतारमण ने मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी: पद्मश्री दुलारी देवी ने दो महीने पहले गिफ्ट की थी, कहा था- बजट के दिन पहनना*

 

*बजट 2025 मोमेंट्स: वित्त मंत्री ने 77 मिनट स्पीच दी, 5 बार पानी पिया; अखिलेश को फटकार और विपक्ष का वॉकआउट*

 

*बजट 2025 में बिहार के लिए छप्पर फाड़ ऐलान… राज्य को मिला एयरपोर्ट, मखाना बोर्ड, फूड प्रोसेसिंग इंस्टीट्यूट, पटना IIT, हवाई अड्डे का भी विस्तार*

 

*बजट पेश होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी निर्मला सीतारमण के पास पहुंचे. जिस जगह निर्मला सीतारमण बैठी थीं, पीएम ने वहां पहुंचकर उन्हें अच्छे बजट के लिए बधाई दी. उन्होंने यह भी कहा कि हर कोई आपकी तारीफ कर रहा है, क्योंकि बजट बहुत अच्छा है*

 

*बजट 2025 में इनकम टैक्स में बड़ी राहत के बाद मिडिल क्लास में खुशी की लहर*

 

*बड़ा उतार चढ़ाव के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार,बजट के पहले बढ़त,बजट पेश के समय बड़ी गिरावट,और अब वापस हरे निशान पर कर रहा है कारोबार*

 

*1* बजट 2025: किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख, बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा

 

*2* बजट भाषण से पहले राष्ट्रपति मुर्मू ने निर्मला सीतारमण को खिलाया दही-चीनी, साथ में किया नाश्ता

 

*3* वित्त मंत्री ने कहा कि टीडीएस की प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा. सीनियर सिटिजन्स के लिए टैक्स छूट दोगुनी की जाती है. उनके लिए ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की जा रही है. उन्होंने कहा कि TDS-TCS में कमी की जाएगी.

 

*4* अगले 6 साल मसूर, तुअर जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए फोकस.,कपास की पैदावार बढ़ाने के लिए 5 साल का मिशन, इससे देश का कपड़ा बिजनेस मजबूत होगा.,किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख होगी.,बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा, इससे छोटे किसानों और व्यापारियों को फायदा होगा.छोटे उद्योगों को विशेष क्रेडिट कार्ड, पहले साल 10 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे

 

*5* सरकार ‘पहले विश्वास करो, बाद में जांच करो’ की अवधारणा को आगे बढ़ाने के लिए अगले सप्ताह संसद में नया आयकर विधेयक पेश करेगी। उम्मीद है कि इस विधेयक से वर्तमान आयकर (आई-टी) कानून सरल हो जाएगा तथा इसे समझना आसान हो जाएगा

 

*6* केंद्रीय वित्त मंत्री ने कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए प्रयोग की जाने वाली 36 जीवन रक्षक दवाओं पर लगने वाले बुनियादी सीमा शुल्क को पूरी तरह से हटाने का प्रस्ताव किया है। इससे अब कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का सस्ता इलाज हो पाएगा

 

*7* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बजट को मध्यम वर्ग का बताया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मध्यम वर्ग हमेशा पीएम मोदी के दिल में रहता है। 12 लाख रुपये की आय तक शून्य आयकर। प्रस्तावित कर छूट मध्यम वर्ग की वित्तीय भलाई को बढ़ाने में एक लंबा रास्ता तय करेगी

 

*8* बजट किसान, गरीब, मध्यम वर्ग, महिला और बच्चों की शिक्षा, पोषण व स्वास्थ्य से लेकर स्टार्टअप, नवाचार और निवेश तक हर क्षेत्र को समाहित करता है। यह बजट मोदी के आत्मनिर्भर भारत का रोडमैप है। इस सर्वसमावेशी और दूरदर्शी बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं-अमित शाह

 

*9* कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि वित्त मंत्री ने चार इंजनों की बात की।इतने सारे इंजन थे कि बजट पूरी तरह से पटरी से उतर गया है। उन्होंने कहा कि बिहार के लिए घोषणाओं की झड़ी लग गई है। यह स्वाभाविक है क्योंकि इस साल के अंत में वहां चुनाव होने हैं। लेकिन एनडीए के दूसरे स्तंभ आंध्र प्रदेश को नजर अंदाज किया l

 

 

इतिहास का सबसे शानदार बजट है यह

 

और इस बजट में सरकार का ध्यान विकास पर केंद्रित किया गया है

 

वैश्विक स्तर पर दुनिया के कई देशों में जो तनाव और युद्ध चल रहा है उसे ग्लोबल ग्रोथ पर काफी असर पड़ा है

 

इस बजट में 10 प्रकार के थीम पर सबसे ज्यादा ध्यान रखा गया है

 

1-गरीब महिला युवा खेती के विकास पर किसानों के विकास पर सबसे ज्यादा ध्यान

 

2:- पहली बार सरकार ने गीक्स वर्कर यानी जोमैटो swigi और दूसरे तमाम डिलीवरी कंपनियों में काम करने वाले लोगों को सामाजिक सुरक्षा में ले लिया है उनका भी आई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड होगा

 

3:-ग्रामीण विकास और मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र को विकास पर सबसे ज्यादा जोर दिया जाएगा

 

4:- भारत को विश्व का खिलौने का केंद्र बनाया जाएगा इसके लिए एक खिलौना पॉलिसी सरकार लाएगी

 

और मेड इन इंडिया खिलौने को पूरे दुनिया में कैसे बढ़ाया जाए इस पर काम होगा

 

5:- फाइनेंशियल सेक्टर में बहुत ज्यादा रिफॉर्मर लाया जाएगा

 

6:- 100 जिलो में धन-धान्य योजना की शुरुआत होगी

 

7:- दलहन के उत्पादन को बढ़ाने के लिए अरहर यानी तुवेर उड़द और मसूर दाल के लिए 6 वर्ष का एक स्पेशल मिशन चलाया जाएगा

 

8:- बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा जो मखाना की खेती में काम करने वाले किसानों के भलाई के लिए काम करेगा

 

9:- केंद्रीय एजेंसी अब चार साल तक दाल की खरीदी करेंगे

 

10:-साग भाजी सब्जी और फल के उत्पादन के लिए राज्यों के साथ मिलकर नई योजना बनाई जाएगी

 

11:-मरीन सेक्टर का विकास किया जाएगा

 

12:- किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 5 लाख की जाएगी

 

13:- असम में यूरिया की फैक्ट्री लगाई जाएगी

 

14:- INDIA POST इंडिया पोस्ट को सबसे बड़ा लॉजिस्टिक संस्था बनाया जाएगा

 

15:- छोटी कंपनियों के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड लांच किया जाएगा

 

16:- खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता का प्रयास किया जाएगा

 

17:- फुटवियर जूता और लेदर के लिए खास योजना लाई जाएगी

 

18:-पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए खास योजना लाई जाएगी

 

19:-लेदर स्कीम के द्वारा 22 लाख नए रोजगार उत्पन्न किए जाएंगे

 

20:- नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन की शुरुआत की जाएगी

 

21:-पढ़ाई में भारतीय भाषाओं को ज्यादा महत्व दिया जाएगा

 

22:-आईआईटी इंस्टिट्यूट की संख्या बढ़ाई जाएगी और 5 वर्ष में मेडिकल में 75000 नई सीटे बढ़ाई जाएगी

 

23:- AI के लिए स्पेशल केंद्र बनाए जाएंगे

 

24:- छोटे वर्कर और गिग्स कर्मी के लिए हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम लाई जाएगी

 

25:- छोटे दुकानदारों के लिए यूपीआई लिंक क्रेडिट कार्ड दिए जाएंगे इस यूपीआई लिक क्रेडिट कार्ड की लिमिट 30000 होगी

 

26:-राज्यों को इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए ब्याज मुक्त पैसा दिया जाएगा

 

27:-शहरी विकास के लिए एक लाख करोड़ की फंड की घोषणा की गई

 

28:- 2047 तक ज्यादा से ज्यादा न्यूक्लियर एनर्जी उत्पन्न करने का प्रयास होगा न्यूक्लियर एनर्जी के लिए खास स्कीम लाई जाएगी

 

29:- शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्री और इसमें काम करने वाले लोगों के लिए खास योजना लाई जाएगी

 

30:-उड़ान योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा शहरों को जोड़ा जाएगा

 

31:- राज्यों के साथ मिलकर सभी पर्यटक टूरिस्ट स्थल विकसित किए जाएंगे

 

32:- माईनिंग के लिए नई पॉलिसी लाई जाएगी

 

33:-प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च एंड डेवलपमेंट के लिए 20000 करोड़ का फंड रखा गया है

 

34:- सभी सरकारी सेकेंडरी स्कूलों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा

 

35:-एक्सपोर्ट को प्रोत्साहन देने के लिए नई योजना लाई जाएगी

 

36:-भगवान गौतम बुद्ध से जुड़े हुए सभी स्थलों को विकसित किया जाएगा

 

37:- भारतीय लिपियों के संरक्षण के लिए खास योजना लॉन्च की जाएगी

 

38:-अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा

 

39:-इंश्योरेंस में 100% एफडीआई लिमिट होगी

 

40:- केवाईसी की प्रक्रिया और सरल बनाई जाएगी

 

41- 36 जीवन रक्षक दवाओं पर कस्टम ड्यूटी पूरी तरह से खत्म कर दी जाएगी

 

42:- इलेक्ट्रिक सामान पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव किया जाएगा

 

43:- लेड और जिंक पर प्राथमिक ड्यूटी नहीं लगेगी

 

44:- क्राफ्ट लेदर पर से ड्यूटी हटा दी जाएगी

 

45:- टीडीएस दरो को और सरल बनाया जाएगा

 

46:-सीनियर सिटीजन को टैक्स में छूट दी जाएगी सीनियर सिटीजन को टैक्स छूट की मर्यादा एक लाख तक की जाएगी

 

47:- भाड़ा पर टीडीएस की लिमिट बढ़कर 6 लाख की जाए की गई है

 

48:- टीडीएस भरने में कोई लेट फीस नहीं लिया जाएगा

 

49:- और सबसे बड़ी घोषणा 12 लाख की इनकम तक कोई टैक्स नहीं होगा

 

 

– *New Tax Regime में बड़ा बदलाव, 12.75 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं; स्टैंडर्ड डिडक्‍शन को 75000 रुपये ही रखा गया, पिछले 4 साल का आईटी रिटर्न एकसाथ कर सकेंगे दाखिल*

– *अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल आएगा*

– *कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जुड़ी 36 दवाइयां पूरी तरह से ड्यूटी फ्री, टीवी-मोबाइल, दवाएं, भारत में‌ बने कपड़े, चमड़े के सामान और इलेक्ट्रिक कार होंगी सस्ती*

– *MSME सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए लोन 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़, स्टार्टअप के लिए लोन 10 करोड़ से बढ़ाकर 20 करोड़, लोन देने के लिए कार्ड जारी होंगे*

– *TCS की सीमा 7 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की गई*

– *सीनियर सिटीजन के लिए बड़ा ऐलान, टैक्स छूट दोगुनी, ब्याज पर छूट 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख की गई*

– *दो घर के मालिकों को भी टैक्स में राहत, रेंट पर टीडीएस की सीमा 2.4 लाख से बढ़ाकर 6 लाख रुपये की गई*

– *’किसानों के लिए ‘प्रधानमंत्री धनधान्य योजना’ का ऐलान, किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई, बिहार में मखाना बोर्ड बनेगा*

– *राजकोषीय घाटा GDP का 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान; 12 महत्वपूर्ण खनिजों को बुनियादी सीमा शुल्क से छूट*

– *अगले 5 वर्षों में 75000 नई मेडिकल सीटें, AI सेंटर को बढ़ावा देने के लिए 500 करोड़ की सहायता*

– *खाद्य तेल में आत्मनिर्भरता के लिए 6 साल का मिशन, लेदर उद्योग स्कीम में 22 लाख नई नौकरी पैदा करने का लक्ष्य, भारत को टॉयज का ग्लोबल हब बनाएंगे*

– *IITs में टेक्नोलॉजिकल रिसर्च के लिए 10 हजार पीएम स्कॉलरशिप, अगले 5 वर्षों में 50,000 अटल टिंकरिंग लैब, सभी सरकारी स्कूलों में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी*

– *सभी जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर स्थापना होगी, जल जीवन मिशन का बजट आउटले 100 प्रतिशत कवरेज हासिल करने के लिए बढ़ाया गया*

– *120 गंतव्यों को जोड़ने के लिए संशोधित उड़ान योजना शुरू होगी, 4 करोड़ अतिरिक्त यात्रियों को मदद मिलेगी*

– *इंश्योरेंस सेक्टर के लिए 100 एफडीआई की मंजूरी*

 

 

1. किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान।

2. किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 5 लाख रुपए की।

3. बिहार में मखाना बोर्ड बनाने की घोषणा।

4. स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ के फंड की घोषणा।

5. MSME के लिए लोन की राशि बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए की।

6. खिलौनों के लिए राष्ट्रीय योजना बनेगी।

7. लेदर स्कीम से 22 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

8. डेयरी और फिशरी के लिए 5 लाख तक का लोन।

9. असम के नामरूप में यूरिया प्लांट लगेगा।

10. पीएम धनधान्य योजना लायेंगे, 100 जिलों को मिलेगा फायदा।

11. मेडिकल उपकरण सस्ते होंगे।

12. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सस्ते होंगे।

13. मोबाइल फोन सस्ते होंगे।

14. अगले हफ्ते आयेगा आयकर बिल।

15. कस्टम रेट कम किया जाएगा।

16. कैंसर की 36 दवाएं सस्ती होंगी।

17. KYC प्रकिया और आसान होगी।

18. इलेक्ट्रिक कार सस्ती होंगी।

19. वरिष्ठ नागरिकों को टैक्स छूट बढ़ाई।

20. 12 लाख रुपए की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं।

Shares