ये हैं दुनिया की टॉप 10 यूनिवर्सिटी, इनमें से किसी एक में भी पढ़ लिए तो लाइफ सेट

Massachusetts Institute of Technnology (MIT) : एमआईटी दुनिया की नंबर-1 यूनिवर्सिटी है. क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2023 में इसे पहला स्थान मिला है.

रैंकिंग में एमआईटी का स्कोर 100 रहा है. यह अमेरिका की एक प्राइवेट रिसर्च यूनिवर्सिटी है.

 University of Cambridge : ब्रिटेन के कैंब्रिज में स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज 98.8 स्कोर के साथ दुनिया की दूसरी सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है. इसका स्कोर 98.8 रहा है. यह दुनिया की तीसरी सबसे पुरानी यूनिवर्सिटी है. इसकी स्थापना साल 1209 में हुई थी.

 Stanford University : स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी अमेरिका की प्रमुख रिसर्च यूनिवर्सिटीज में से एक है. इसने क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में तीसरा स्थान हासिल किया है. इसे 98.5 स्कोर मिला है. इस यूनिवर्सिटी में 9300 से अधिक स्टूडेंट्स मास्टर्स और पीएचडी प्रोग्राम में पढ़ाई कर रहे हैं.

 University College London (UCL) : यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन ब्रिटेन की एक और पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है. इसने रैंकिंग में 95 स्कोर के साथ आठवां स्थान हासिल किया है. छात्रों के दाखिले के दृष्टिकोण से यह यूके की दूसरी सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है. जबकि पोस्ट ग्रेजुएट के मामले में सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी है.

 Harvard University : अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को को वर्ल्ड रैंकिंग में पांचवां स्थान हासिल हुआ है. इसका स्कोर 97.6 है. यह मैसाचुसैट्स शहर के कैंब्रिज में स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है. इसकी स्थापना 1636 में हुई थी. यह अमेरिका का सबसे पुराना उच्च शिक्षण संस्थान है.

 California Institute of Technology (Caltech) : अमेरिका के कैलिफोर्निया में स्थित कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दुनिया की छठवीं सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी है. इसे क्यूएस रैंकिंग में 97 स्कोर मिला है. इसमें हर साल करीब 2100 स्टूडेंट दाखिला लेते हैं.

 Imperial College London : इम्पीरियल कॉलेज लंदन ब्रिटेन की एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है. इसे वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में सातवां स्थान मिला है. इसने भी रैंकिंग में 97 स्कोर किया है. इसकी स्थापना 1907 में एक रॉयल चार्टर के जरिए हुई थी.

 ETH Zurich : नौवें नंबर पर स्विट्जरलैंड की ETH Zurich यूनिवर्सिटी है. इसे 93.6 स्कोर मिला है. इसकी स्थापना 1854 में स्विस फेडरल गवर्नमेंट ने की थी. इसमें साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स सहित कुल 16 डिपार्टमेंट हैं. इसका अंग्रेजी में पूरा नाम है फेडरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ज्यूरिख. यह एक पब्लिक रिसर्च यूनिवर्सिटी है.

 University Of Chicago : शिकागो यूनिवर्सिटी भी अमेरिका की है. इसे 10वां स्थान हासिल हुआ है. इसने 93.2 स्कोर किया है. इस यूनिवर्सिटी में चार ग्रेजुएट डिवीजन हैं. जिसमें छह प्रोफेशनल स्कूल हैं. जिनमें 15000 से अधिक छात्र पढ़ाई करते हैं.साभार न्यूज़ 18

Shares