*मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के ज्ञान-विज्ञान भवन में आयोजित हुआ “वृहद युवा संवाद”*
*कार्यक्रम में कौशल विकास एवं रोजगार, पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम विभाग के माननीय मंत्रीगणों ने भी युवाओं का उत्साहवर्धन किया*
भोपाल. मध्य प्रदेश के युवाओं और विद्यार्थियों के लिए सोमवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण और यादगार रहा क्योंकि इस अवसर पर प्रदेश शासन की ओर से उनके लिए “वृहद युवा संवाद” कार्यक्रम आयोजित किया गया। राजधानी भोपाल स्थित बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) के ज्ञान-विज्ञान भवन स्थित सभागार में खुद प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में शासन के संबंधित विभागों की ओर से चलाई जा रही स्व-रोजगार, रोजगार और अप्रेंटिसशिप की योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राएं ले पाएं, उसके लिए प्रेजेंटेशन हुआ। “वृहद युवा संवाद” कार्यक्रम शुभारंभ देवी सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और पुष्प अर्पित करके किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खचाखच भरे सभागार में युवाओं और विद्यार्थियों को सफलता के टिप्स दिए।
इस दरमियान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव ने कहा कि युवा वह जिसके हाथों में ताकत हो, पैरों में गति हो… दूर तक उड़ने का सपना और मन में संकल्प हो कि मैं निश्चित रूप से वह हासिल करके दिखाऊंगा जो मैंने प्रण किया है। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों से संवाद किया। विद्यार्थियों के प्रश्न सुने और उनके आधार पर उत्साहवर्धन और भविष्य के लिए प्रेरित करने वाले जवाब दिए। जिज्ञासाओं के उत्तर मुख्यमंत्री से पाकर विद्यार्थियों में संतुष्टि का भाव दिखाई दिया। उन्होंने संकल्प लिया कि वे सफलता के लिए लगातार जुटे रहेंगे… स्किल्स सीखकर अपना भविष्य गढ़ेंगे, ताकि अपने प्रदेश को नंबर वन स्टेट बनाने में योगदान दे पाएं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत स्व-रोजगार के लिए ऋण और जॉब ऑफर लेटर प्रदान कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
*जिस तरह से मुख्यमंत्री जी सर्वगुण संपन्न और हर विधा में माहिर हैं, वैसे ही बच्चों आप भी बनें – गौतम टेटवाल*
इस अवसर पर कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय गौतम टेटवाल ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जिस तरह से हमारे मुख्यमंत्री जी सर्वगुण संपन्न और हर विधा में पारंगत हैं, वैसे ही आप भी सब भी बनें। इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री माननीय प्रहलाद सिंह पटेल, कौशल विकास एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) माननीय गौतम टेटवाल, नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष माननीय किशन सूर्यवंशी की गरिमामय उपस्थिति रही। इसी तरह से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. सुरेश कुमार जैन, उच्च शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) अनुपम राजन और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के सचिव रघुराज राजेंद्रन, उच्च शिक्षा आयुक्त निशांत वरवड़े समेत अन्य उपस्थित थे। सभी अतिथियों का स्वागत उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों अनुपम राजन और निशांत वरवड़े द्वारा तुलसी का पौधा, अंग वस्त्र और श्रीफल देकर किया गया। कार्यक्रम के अंत में मध्यप्रदेश कौशल विकास परियोजना के परियोजना संचालक और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अपर सचिव श्री गिरीश शर्मा ने आभार व्यक्त किया।
*मुख्यमंत्री ने देखे शासकीय विभागों की ओर से लगाए गए स्टॉल्स… शासकीय योजनाओं का लाभ हितग्राही युवाओं तक कैसे पहुंचा रहे हैं यह भी समझा*
तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग, युवा संवाद स्व-रोजगार/ रोजगार केंद्रित कार्यक्रम, जनजातीय कार्य विभाग, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, अवधेश प्रताप विश्वविद्यालय रीवा, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, उच्च शिक्षा विभाग और उसके तहत स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, ग्लोबल स्किल पार्क, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग और श्रम विभाग के कुल 13 स्टॉल्स लगाए गए। “वृहद युवा संवाद” के उपरांत मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव के साथ सभी मंत्रीगण, शासकीय विभागों के उच्च अधिकारियों, विश्वविद्यालय और सरकारी व गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थाओं के प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने तकनीकी और उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले विभिन्न संस्थानों, विश्वविद्यालयों और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं के स्टॉल्स का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन यादव ने विभिन्न स्टॉल्स पर जाकर शासन की योजनाओं की जानकारी दे रहे स्टाफ और छात्र-छात्राओं से बात की किस तरह से यह योजनाएं युवाओं के सपनों को पूरा कर रही है, यह भी जाना।
*उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और एमएसएमई समेत अन्य विभागों की स्व-रोजगार, रोजगार के लिए शिक्षण, प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति और अनुदान संबंधी योजनाओं का हुआ प्रेजेंटेशन*
ज्ञान विज्ञान भवन में “वृहद युवा संवाद” कार्यक्रम के तहत पहले सत्र में उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा और एमएसएमई विभाग के अंतर्गत प्रदेश के छात्र-छात्राओं के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों, अनुदान व छात्रवृत्ति योजनाओं, शैक्षणिक उन्नयन और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए हो रहे प्रयासों को प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की ओर से मुख्य ऋण योजनाओं तो वहीं युवाओं के स्व-रोजगार, रोजगार और अप्रेंटिसशिप के लिए अवसर प्रदान करने चलाया जा रहा है युवा संगम कार्यक्रम का प्रेजेंटेशन हुआ। इसी तरह से उच्च शिक्षा विभाग के तहत स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना, तकनीकी शिक्षा कम कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY), राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना (NAPS), श्रम विभाग के तहत स्व-रोजगार केंद्रित कार्यक्रम, एमएसएमई विभाग के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र भोपाल की ओर से चलाई जा रही स्व-रोजगार योजनाओं का पीपीटी प्रेजेंटेशन हुआ। इस अवसर पर संत शिरोमणि ग्लोबल स्किल्स पार्क (SSRGSP) में कौशल विकास, नवाचार, स्व-रोजगार और रोजगार के लिए हो रहे शिक्षण-प्रशिक्षण संबंधी प्रयासों का विशेष रूप से प्रेजेंटेशन दिया गया।