मध्‍य प्रदेश, महाराष्‍ट्र, गुजरात, में कोरोना संक्रमण बढ़ा

 

 

देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर देखी जा रही है। बीते पांच महीनों में सोमवार को कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। कोरोना को लेकर महाराष्ट्र की स्थिति सबसे ज्यादा खराब है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पूरे देश में पिछले 24 घंटों के अंदर 68,020 नए कोरोना के मामले आए हैं। समाचार एजेंसी रायटर की टैली के अनुसार यह 11 अक्टूबर के बाद से सबसे अधिक रोजाना आने वाले कोरोना के नए मामले हैं। ताजा खबर के अनुसार आज ऋषिकेश में होटल ताज तीन दिनों के लिए जिला प्रशासन द्वारा बंद कर दिया गया। टिहरी गढ़वाल एसएसपी, तृप्ति भट्ट ने बताया यहां 76 लोगों के COVID19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद होटल को सैनेटाइज किया गया था और एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया था। कोरोना के चलते सोमवार को 291 लोगों की मौत हुई है और देश में अब तक कुल 161,843 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान 40,414 मामले दर्ज किए गए हैं। बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार सख्त लॉकडाउन लगाए जाने पर विचार कर रही है। हालांकि सरकार ने राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाया हुआ है।

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 997 नए COVID19 मामले आए हैं। 282 ठीक हुए हैं और 5 मौतें हुई हैं। राज्य में अभी तक कुल मामले 8,99,812, कुल ठीक हुए 8,86,498 और मृत्यु की संख्या 7210 हो चुकी है। यहां सक्रिय मामले 6104 हैं। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1904 नए COVID19 मामले आए हैं। 1411 सुधरे और 6 मौतें हुई हैं।

Shares