भोपाल: Coronavirus को छोड़ अन्य बीमारियों का इलाज घरों में किया जाएगा

भोपाल :

कोरोना को छोड़कर अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों को जल्द ही घर में ही इलाज की सुविधा मिलेगी। भोपाल नगर निगम ने इसकी लानिंग शुरू कर दी है। सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक डॉक्टरों की सुविधा उपलब्ध कराने पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम सरकारी व निजी अस्पतालों में कार्यरत डॉक्टरों की मदद लेगा। इसके लिए जल्द ही हेल्पनंबर जारी किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों व संदिग्धों को छोड़कर अन्य बीमारियों के ग्रसित लोगों की मुसीबत खड़ी हो गई है। दरअसल, लॉकडाउन के कारण ज्यादातर क्लीनक बंद हैं। वहीं निजी अस्पतालों में भी डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं।
ऐसी शिकायतें गोविंदपुरा स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में बनाए गए कोरोना वार रूम में आ रही हैं। इस समस्या के समाधान के लिए नगर निगम अब जल्द ही ऐसे मरीजों को घरों में चिकित्सकों की सुविधा उपलब्ध कराएगा। निगम अधिकारियों ने बताया कि स्मार्ट सिटी स्थित वार रूम में ही कोरोना संक्रमण को छोड़कर अन्य मरीजों के लिए अलग से नंबर जारी किए जाएंगे। साथ ही निगम की

वेबसाइट में भी इन नंबरों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

सावधानी पूरी और दवा भी मिलेगी :

अधिकारियों ने बताया कि संबंधित मरीजों के घरों में जाने के लिए कोरोना संक्रमण को लेकर सभी प्रकार की सावधानी भी रखी जाएगी। खास बात यह होगी कि डॉक्टरों का दल घरों में ही मरीज को दवाएं भी मुहैया कराएगा।
होगी पुष्टि-कहीं कोरोना के मरीज तो नहीं : फोन कॉल पर ही इस बात की पुष्टि की जाएगी कि संबंधित मरीज को कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं। इसमें मरीज से तेज बुखार, खांसी, सर्दीजुकाम को लेकर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद मरीज से शारीरिक समस्याओं के बारे में पूछा जाएगा। इसके बाद अन्य बीमारी से संबंधित विशेषज्ञ डॉक्टर को घर के लिए रवाना किया जाएगा

वालेंटियर के रूप में भी दें सकते हैं सेवाएं
कोरोना से लड़ाई के लिए नगर निगम द्वारा शहरवासियों की भी मदद ले रहा है। वालेंटियर के रूप में रजिस्ट्रेशन के बाद लोग अपनी सेवाएं शहर को दे सकते हैं। अधिकारियों ने बताया कि कोई भी डॉक्टर स्वेच्क्षा से वालेंटियर के रूप में लोगों की मदद भी कर सकेगा। वालेंटियर के लिए निगम ने एक वेबसाइट बनाई है।

ये डॉक्टर देंगे सेवा

– जनरल फिजिशियन
– स्त्री व प्रसूती रोग विशेषज्ञ
– शिशु रोग विशेषज्ञ

Shares