भोपाल, फर्जी टेलीग्राम ग्रुप पर कक्षा 10-12 के पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर 600 लोगों से लिये पैसे, साइबर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल का लोगो (मोनो) का उपयोग कर कक्षा 10-12 का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे लेकर धोखाधडी करने वाले आरोपी को सायबर क्राइम भोपाल द्वारा किया गया गिरफ्तार।

आरेापी बनाता है फर्जी टेलीग्राम ग्रुप
फर्जी टेलीग्राम ग्रुप बनाने के लिये करता है माध्यमिक शिक्षा मण्डल के लोगो (मोनो) का उपयोग।

फर्जी टेलीग्राम गु्रप पर कक्षा 10-12 के पेपर उपलब्ध कराने के नाम पर मांगता है पैसे।

अरोपी द्वारा अभी तक लगभग 600 लोगो से डलवाये है अपने खाते में पैसे।
आरोपी लोगो से पैसे लेने के लिये करता है भारतपे के क्यूआर कोड का उपयोग।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध  अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त अपराध  शैलेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर  सुुजीत तिवारी के नेतृत्व में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल के नाम पर टेलीग्राम ग्रुप पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल का लोगो (मोनो) उपयोग कर पैसे लेकर कक्षा 10-12 का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने वाले आरोपी को किया गिरफ््तार।

घटनाक्रम- दिनांक 04 मार्च 2023 को परीक्षा नियन्त्रक माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल में लिखित षिकायत आवेदन दिया था कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल मध्यप्रदेष द्वारा आयोजित परीक्षाय वर्ष 2023 दिनांक 01 मार्च 2023 से प्रारंभ हो चुकी हैं। कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा माध्यमिक शिक्षा मण्डल का लोगो का उपयोग कर टेलीग्राम एप पर फर्जी लिंक तैयार की गई है। उस लिंक के माध्यम से मण्डल की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये जाने का दावा करते हुये छात्रों से भीम एम के माध्यम से पैसो की अवैध बसूली किये जाने का लेख किया गया। शिकायत  आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर टेलीग्राम गु्रप एवं भारतपे वाॅलेट के उपयोगकर्तां के विरूद्व अपराध क्रमांक 25/2023 धारा 419 भादवि 66सी आईटी एक्ट इजाफा धारा 420 भादवि 66डी आईटी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तरीका वारदात- आरोपी द्वारा टेलीग्राम पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल के लोगो (मोनो) का उपयोग कर फर्जी ग्रुप बनाकर लोगो से कक्षा 10 एवं 12 के प्रष्न पत्र उपलब्ध कराने के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी। पैसे प्राप्त होने के बाद आरोपी द्वारा प्रश्न पत्र लोगो को दिया जाता था। आरोपी के द्वारा प्रश्न पत्र अन्य टेलीग्राम गु्रप mp board help से प्राप्त किया जाता था।

पुलिस कार्यवाही- सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात त्वरित कार्यवाही कर तकनीकि एनालिसिस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर माध्यमिक षिक्षा मण्डल मध्यप्रदेष भोपाल के लोगो का उपयोग कर पैसे लेकर माध्यमिक षिक्षा मण्डल की कक्षा 10-12 परीक्षाओ के प्रष्न पत्र उपलब्ध कराने वाले आरोपीं को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त 01 बैंक पासबुक , एक मोबाइल फोन एवं 02 सिम कोर्ड जप्त किये गये है।

गठित पुलिस टीम- निरीक्षक किरन मरावी, उनि देवेन्द्र साहू, सउनि पी. चिन्ना राव, आर. 182 तेजराम सेन, आर. हरीष पटेल।

गिरफ़्तार आरोपी-

नाम पता, शिक्षा, जाहिरा व्यवसाय

1- कौषिक दुबे पिता श्याम कुमार दुबे निवासी मंडीदीप भोपाल, बी.काॅम तृतीया वर्षं, टेलीग्राम ग्रुप पर प्रश्न पत्र बेचना एवं स्वयं के भारत पे वाॅलेट में पैसा जमा कराना।

एडवाईजरी

कोई भी व्यक्ति परीक्षा पूर्व प्रष्न पत्र लेने के प्रलोभन में न आये।
प्रष्न पत्र के बदले में किसी को भी पैसे न दे।

असामाजिक तत्वों के द्वारा पैसे कमाने के लिये गैस पेपर या डमी पेपर भेजे जाते है।व्यक्ति को भरोसे में लेने लिये माध्यमिक षिक्षा मण्डल के लोगो (मोनो) का उपयोग किया जाता है।
नोटः. सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर 9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।

Shares