भारत में 4.62 फीसदी लोग क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं। कनाडा में सबसे ज्यादा 82.74 फीसदी लोग क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं। इसके बाद इजरायल (79.05%), आइसलैंड (74%), हॉन्ग कॉन्ग (71.63%), जापान (69.66%), स्विट्जरलैंड (69.21%), साउथ कोरिया (68.44%), नॉर्वे (66.74%), अमेरिका (66.7%) और फिनलैंड (65.74%) का नंबर है। ताइवान में 63.77 फीसदी, यूके में 62.11 फीसदी, ऑस्ट्रिया में 58.99 फीसदी, डेनमार्क में 58.5 फीसदी, इटली में 57.88 फीसदी और स्पेन में 56.61 फीसदी लोग क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं। जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया में 50% से अधिक लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। ईरान, फिलीपींस, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया हंगरी, वेनेजुएला, कजाकस्तान, थाईलैंड, पोलैंड, रूस, सऊदी अरब, यूएई, अर्जेंटीना, तुर्की, यूक्रेन नीदरलैंड, चीन, पुर्तगाल, फ्रांस, ब्राजील, सिंगापुर और स्वीडन में 50% से कम लोग क्रेडिट कार्ड का यूज करते हैं। अमेरिका में इस साल के पहले नौ महीनों के दौरान क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट 46 अरब डॉलर पहुंच चुका है जो साल 2010 के बाद सबसे ज्यादा है। पिछले साल की तुलना में इसमें 50 फीसदी तेजी आई है▪️